राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन अस्पताल होंगे तैयार, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस - Isolation hospitals for Covid-19 patient

मु्ख्यमंत्री गहलोत के साथ चिकित्सा अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई. जिसमें कोरोना से संक्रमित मरीजों को Covid-19 हॉस्पिटल में अलग रखने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे मरीजों को पूरी सुविधा मिले.

Covid-19  अजमेर न्यूज
आइसोलेशन अस्पताल होंगे तैयार

By

Published : Apr 1, 2020, 10:30 AM IST

अजमेर. राजस्थान और केंद्र सरकार के निर्देश पर कोरोना वायरस को लेकर Covid-19 आइसोलेशन हॉस्पिटल तैयार किए जा रहे हैं. इन अस्पतालों में पर्याप्त सुविधाएं शामिल होगी. जो भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलेगा, उसे उस हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा.

आइसोलेशन अस्पताल होंगे तैयार

बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री के साथ चिकित्सा अधिकारियों ने तमाम जिला मुख्यालय पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिशा-निर्देश दिए. जिसमें कोरोना से संक्रमित मरीजों को Covid-19 आइसोलेशन हॉस्पिटल में अलग रखने की बात कही गई. इसके लिए चिकित्सा विभाग की तमाम डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ ही अन्य लोगों को इसके लिए तैयार किया जाएगा. इन हॉस्पिटल में आइसोलेशन में रखी जाने वाली तमाम सुविधाएं दी जाएगी. जिससे मरीजों को राहत मिल सके और उन्हें सही करने का प्रयास किया जा सके.

यह भी पढ़ें.DGP ने की लॉकडाउन के हालातों पर चर्चा, संक्रमित इलाकों में पुलिसकर्मियों को मास्क और सेनेटाइजर देने के निर्देश

इसके अलावा इस राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि Covid-19 को लेकर रोजाना तमाम जानकारियां साझा की जाए. जिससे की WHO और अन्य चिकित्सा संबंधी जानकारियां पल-पल मिल सके. जिससे इसके लिए उठाए जाने वाले कदम और तेजी से बढ़ाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details