राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: CARRIAGE WORKSHOP में बन रही RAJASTHAN की पहली आइसोलेशन की 20 बोगियां - कोरोना वायरस

देशभर में कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर अबे ज्ञात बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को रखने के लिए आइसोलेशन सेंटर और बैड की संख्या को भी लगातार बढ़ाया जा रहा है. संक्रमित व्यक्ति से आम व्यक्ति दूर रहे इस को लेकर प्रशासन और सरकार सभी तरह के एतिहात बरत रही है.

ajmer news, rajasthan news, hindi news, corona virus,
बोगियों में बनाया जाएगा आइसोलेशन वार्ड

By

Published : Mar 29, 2020, 1:39 PM IST

अजमेर. रेलवे के कैरिज कारखाने में राजस्थान की पहली आइसोलेशन भोगियों को तैयार किया जा रहा है. जिसमें लगभग 20 बोगियों को तैयार करने की कवायद को शुरू किया जा चुका है. बता दें कि एक बोगी में लगभग 14 मरीजों को आइसोलेशन में रखा जाएगा.

बोगियों में बनाया जाएगा आइसोलेशन वार्ड
इस संक्रमण से लड़ने के लिए रेलवे ने ट्रेनों में आइसोलेशन कोच के कार्य को शुरू कर दिया है. जिसे अजमेर के कैरिज कारखाने में तैयार किया जा रहा है. बता दें कि एक कोच में 14 मरीज और डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ के रहने की व्यवस्था होगी. रेलवे द्वारा यह आपात स्थिति में इस तरह के कदम को उठाया गया है. जिसमें संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेट किया जाएगा.

जिले के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भी संक्रमित व्यक्तियों को रखा जा रहा है तो ऑर्थोपेडिक वार्ड को भी आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है. जिस तरह से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है उस को ध्यान में रखते हुए प्रशासन पुलिस अब सख्ती भरत रही है.

बोगियों में यह कुछ खास चीजें

बता दें कि इन बोगियों में बाहर से पावर सप्लाई का प्लग रहेगा. जिससे चिकित्सा उपकरण संचालित किए जा सकेंगे. इसके साथ ही कोच में दो बाथरूम भी रहेंगे. कोच में प्लास्टिक के पर्दे लगाए जाएंगे जिससे किसी भी व्यक्ति को संक्रमण नहीं फैल सकेगा. वहीं डॉक्टर व स्टॉफ के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है. कोच में पावर सप्लाई से मोबाइल लैपटॉप भी चार्ज किए जा सकेंगे.

पढ़ें:हारेगा कोरोना: CM गहलोत का PM मोदी को पत्र, 'सभी राज्यों को एकमुश्त 1 लाख करोड़ अनुदान उपलब्ध कराने का अनुरोध'

इस आइसोलेशन कोच को दो भागों में बांटा गया है. जिसमें कोच में लगी सभी बीच की बर्थों को हटा दिया गया है. स्कीम A में जो बीच की बर्थ है उसे हटाया गया है. वहीं स्कीम B में नीचे की बर्थ को हटाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details