अजमेर.जिले में पिछले कुछ समय से पुलिस जनता के बीच अपनी छवि को बेहतर बनाने में कामयाब रही है. इसके तहत आगे कदम बढ़ाते हुए अजमेर पुलिस ने कुछ नई तकनीकों को जनता के हित में अपनाया है और इसी में से एक है भारत सरकार और मद्रास आईआईटी की ओर से लागू की गई आईआरएडी एप्लीकेशन, जिसका प्रमुख उद्देश्य दुर्घटनाओं में कमी लाना है.
डिप्टी ट्रैफिक ऑफिसर पार्थ शर्मा ने बताया कि इस एप्लीकेशन की 2 खास बातें हैं. पहली लाइव लोकेशन स्टोर करना और दूसरी टाइम स्टोर करना, जहां कहीं भी ब्लैक स्पॉट है. जहां एक्सीडेंट ज्यादा हो रहे हो तो इस एप्लीकेशन की इन दोनों खासियतो के आधार पर दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है यानी कि यह उन जगहों को चिन्हित करता है, जहां सबसे ज्यादा एक्सीडेंट होते हैं और उस वक्त को भी चिन्हित करता है, जिस समय एक्सीडेंट ज्यादा हो रहे हैं. ऐसे में इन दोनों बातों का ध्यान रखकर दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास किया जा सकता है. एप्लीकेशन सभी थानों में उपलब्ध करवा दिया गया है. डेमो के बाद रविवार से इसका उपयोग शुरू कर दिया गया है. सभी पुलिस अधिकारी मौके पर जाकर लाइव लोकेशन स्टोर करेंगे. सभी को इसकी ट्रेनिंग दी जा चुकी है.
दुर्घटनाओं में कमी लाना है पुलिस कप्तान की प्राथमिकता