अजमेर.अलवर गेट थाना पुलिस ने बीते 24 घंटे में लापता दो मंद बुद्धि बालकों को उनके परिजन से मिलवाया है, जिससे परिजन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. परिजन ने थानाधिकारी सुनीता गुर्जर और स्टाफ की दिल खोलकर सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दी.
UP और बिहार के हैं रहने वाले थानाधिकारी सुनीता गुर्जर ने बताया, पानी की टंकी पर चढ़ने वाले मानसिक विक्षिप्त बालक से जब मनो वैज्ञानिक तरीके से बातचीत की गई तो उसने खुद को मोतीहारी बिहार का बताया. इस पर पुलिस ने स्थानीय पुलिस से संपर्क कर बालक के परिजन से संपर्क किया. इसके बाद उसका भाई थाने में उपस्थित हुआ, जिसके बाद बालक को सुपुर्द कर दिया गया.
यह भी पढ़ें:अजमेर : कोरोना की रिपोर्ट है नेगेटिव तभी मिलेगा अजमेर में प्रवेश, जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश
वहीं धोला भाटा क्षेत्र में मंद बुद्धि बालक से बातचीत की गई. उसे प्यार से पूछा गया तो उसने उत्तर प्रदेश के मूसानगर थाना क्षेत्र के गांव का होने की जानकारी दी, जिस पर संबंधित थाना पुलिस और उसकी मां के नंबर लेकर बातचीत की गई और बालक की फोटो भेजी गई. बालक को देखकर उसकी मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वह तुरंत वहां से रवाना हुई और सुबह ही अजमेर पहुंच गई. यहां पहुंचने पर बालक को उसके सुपुर्द कर दिया. थानाधिकारी सुनीता गुर्जर ने कहा, ऑपरेशन मिलाप के तहत यह कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें:अजमेर शिक्षा विभाग कार्यालय में चोरी, चोरों ने 60 से 70 हजार की बैट्री किया गायब
बालक की मां ने कहा, उनके गांव का ही रहने वाला एक लड़का उसके बेटे को अपने साथ ले गया था. बाद में यह भटक गया, उन्होंने खूब प्रयास किए. लेकिन इसका कोई पता नहीं लगा. स्थानीय पुलिस ने भी उनका सहयोग नहीं किया. उसने अलवर गेट थानाधिकारी और स्टाफ का आभार जताया, साथ ही दुआएं भी दी.