अजमेर.क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले का खुलासा अजमेर नॉर्थ की सीओ प्रियंका रघुवंशी ने किया. गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त जेवरात और नकदी बरामद हुई है.
अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश अजमेर नॉर्थ सीओ प्रियंका रघुवंशी ने बताया, आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त वाहन जेवरात और नगदी बरामद हुई है. हालांकि, जप्त किया गया वाहन जेवरात और कुछ नकदी इसमें देवास थाने की है.
यह भी पढ़ें:चूरू: फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 30 लाख रुपए ठगी का मामला, बिहार से 2 ठग गिरफ्तार
बता दें कि, 15 फरवरी को क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के एक घर से नकदी और छोटे-मोटे सोने चांदी के जेवर चोरी किए गए थे. तब से ही पुलिस इन चोरों की तलाश कर रही थी. अभी हाल ही में जब यह गिरोह देवास में वारदात को अंजाम देकर लौट रहा था, तब पुलिस ने इन्हें ट्रैक करके धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों में यूपी निवासी मोहम्मद शरीफ, दिल्ली निवासी योगेश कुमार और विजय शामिल हैं. पुलिस ने अपने पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनकी शिनाख्त कर ली है.
यह भी पढ़ें:चित्तौड़गढ़: 1 करोड़ रुपए चोरी के मामले में अजमेर जिले का सर्राफा व्यवसायी गिरफ्तार
गौरतलब है कि यह लोग घूमने के लिए अपने वाहन से यात्रा करते हैं और रास्ते में जो भी घर खाली मिलता है, उसमें ताले तोड़कर घर में उपलब्ध सामान को चोरी कर लेते हैं. यह लोग दिल्ली से निकलकर रास्ते में वारदातों को अंजाम देते चलते हैं. देवास में वारदात को अंजाम देते हुए इन्होंने गाड़ी, तीन घड़ियां, चार पर्स और 15 हजार की नकदी चुराई है. जबकि 23 हजार की नकदी, इन्होंने क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र से चुराई है तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही दो-दो मुकदमें दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.