अजमेर. फेसबुक पर लड़की के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर वीडियो कॉल कर अश्लील क्लिपिंग बनाकर सेक्सटॉर्शन करने के मामले में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने 6 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार (6 members of sextortion gang arrested) किया है. गिरफ्तार किए गए शातिर OLX पर भी ठगी करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन एटीएम कार्ड, 5 मोबाइल फोन, 8 सिम कार्ड और दो चेकबुक बरामद की है.
क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी डॉ. रवीश सामरिया ने बताया कि आरोपी सेक्सटॉर्शन का अन्तर्राजिय गिरोह (interstate sextortion gang revealed) चला रहे थे. गिरोह के सदस्य नए-नए शहरों में जाकर प्लेसमेंट के ऑफिस खोलकर बेरोजगार युवकों को नौकरी का और अच्छी सैलरी का झांसा देते थे. इसके बाद युवकों के खाते एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में खुलवाए जाते थे. बैंक में खाता खुलवाने के लिए पैसे भी गिरोह की ओर से ही जमा करवाए जाते हैं ताकि युवकों को लगे कि कंपनी ने उनके बैंक खाते खुलवाए हैं. उसके बाद बैंक से मिलने वाली किट (पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक) 1 महीने के लिए कंपनी के पास रहने का हवाला युवकों को दिया जाता था.
उन्होंने बताया कि खाता खुलवाने के समय गिरोह के सदस्य खाते में अपना मोबाइल नंबर दिया करते थे जो कि फर्जी रहता था. इन खातों का उपयोग गिरोह के सदस्य ओएलएक्स के फर्जी कर्मचारी बनकर एवं फेसबुक पर लड़की की फेक आईडी बनाकर वीडियो कॉल कर युवकों को झांसे में लेकर अश्लील वीडियो बनाते थे. इसके बाद युवकों को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठे जाते हैं. गिरोह के सदस्य कुलदीप, जितेंद्र और विनोद ने अजमेर में बजरंगगढ़ चौराहा स्थित मिराज मॉल में ऑफिस खोला था.
इन तीनों सदस्यों का काम सिर्फ अकाउंट खुलवाने तक था, उसके बाद यह तीनों सरफराज जो नगर के दुन्दावल पुलिस थाना क्षेत्र का रहने वाला है उसे बैंक डिटेल्स और खाते से संबंधित सामग्री भेज देते थे. सरफराज के काम में आसिफ, वकील और यूसुफ भी साथ देते थे. यह लोग अलवर में किट सामग्री प्राप्त करते थे और अपने मुख्य सरगना ताहिर को देते थे. ताहिर देशभर में ऑनलाइन फ्रॉड कर इन्हीं अकाउंट में पैसा जमा करवाता था और तुरंत एटीएम के माध्यम से पैसा निकाल भी लेता था.