अजमेर. सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूर्व और पश्चिम का अनूठा संगम देखने को मिला. अजमेर के योग विशेषज्ञ डॉक्टर मोक्षराज बताते हैं कि सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वर्चुअल योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें भारत के अलावा अमेरिका से भी लोग जुड़े.
पढ़ें :विश्व योग दिवस : राजस्थान के हर जिले में 50 स्थानों पर आयोजित होंगे वर्चुअल कार्यक्रम, योग विशेषज्ञ डॉ. मोक्षराज से जानिए आपके लिए कितना खास
इस कार्यक्रम में कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क, वर्जीनिया, मैरीलैंड और वॉशिंगटन डीसी से लाखों लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया है. अमेरिका (America) के करीब 36 मिलीयन से भी ज्यादा लोग योग से जुड़ चुके हैं. मोक्षराज कहते हैं कि महामारी के इस दौर में वर्चुअल माध्यम से भी लाखों-करोड़ों लोगों को योग से जोड़ा गया है. लोग घर पर रहकर भी योग करने लगे हैं.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021... उन्होंने कहा कि आज का यह योग कार्यक्रम पूर्व और पश्चिम में एक सेतु की तरह काम कर रहा है, क्योंकि पूर्वी गोलार्ध में स्थित भारत में इस समय सूर्योदय का समय है. वहीं, पश्चिमी गोलार्ध में स्थित अमेरिका में यह समय सूर्यास्त का है. इस तरह संपूर्ण पृथ्वी को सूर्योदय और सूर्यास्त के बीच योग का प्रकाश देखने का सुअवसर मिल रहा है.
भारत के लिए सौभाग्य की बात...
डॉ. मोक्षराज (Yoga Expert) ने बताया यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि अमेरिका के 7 राज्य ही नहीं, बल्कि अन्य देशों में भी भारत सरकार (Indian Government) विदेश मंत्रालय और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद द्वारा योग का नि:शुल्क प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
महामारी के इस दौर में योग और प्राणायाम की विशेष आवश्यकता है, खास तौर पर पश्चिमी देशों में जहां एकल परिवार की वजह से लोग अवसाद, चिड़चिड़ापन और अकेलेपन का शिकार हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में योग ही एक ऐसा माध्यम है जो जीवन में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देकर मन, आत्मा और शरीर को स्वस्थ रखता है और व्यक्ति की जिजीविषा को बढ़ाता है.
योग दिवस पर अनूठा संगम... योग कार्यक्रम से जुड़ी हॉलीवुड एक्ट्रेस मैरी मिलबेन...
डॉक्टर मोक्षराज ने बताया कि उनके द्वारा आयोजित किए गए इस वर्चुअल योग कार्यक्रम में हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर मैरी मिलबेन (Mary Millben) भी शामिल हुईं. मिलबेन मूलतः अफ्रीकन-अमेरिकन मूल की हैं जो भारतीय संस्कृति (Indian Tradition) से बेहद प्रभावित हैं. भारतीय संस्कृति से जुड़ने और उसे समझने के लिए मैरी योग का सहारा ले रही हैं.
उन्होंने योग दिवस के अवसर पर समस्त भारतीयों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय योग के माध्यम से पूरे विश्व को तनाव मुक्त सकारात्मक स्वस्थ जीवन की प्राप्ति हो रही है. इसके लिए उन्होंने भारत का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं प्रेक्षित की है.