राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवसः महिलाओं की रोल मॉडल हैं अनुष्का राठौड़ - अनुष्का राठौड़

अजमेर की 20 वर्षीय अनुष्का राठौड़ बचपन में हुई ट्रेन दुर्घटना में अपना एक हाथ और एक पैर गंवा चुकी हैं. लेकिन उन्होंने अपनी इस कमी को अपने जज्बातों और हौसलों पर हावी नहीं होने दिया. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कभी भी हार न मानने वाली अनुष्का से आपको रूबरू करा रहे हैं. जिन्होंने हर परिस्थिति का डटकर सामना किया.

Ajmer news,अजमेर खबर
अनुष्का ने कमी को बनाया ताकत

By

Published : Mar 8, 2020, 9:55 PM IST

अजमेर. कहते हैं अगर मन में जज्बा हो तो कोई भी काम छोटा नहीं होता, बस इच्छाशक्ति मजबूत होनी चाहिए. इस बात की उदाहरण अजमेर की 20 वर्षीय अनुष्का राठौड़ हैं. जिन्होंने अपने जज्बातों और हौसलों की बुलंदियों से कभी हार नहीं मानी और अपने जीवन को कभी निराश भी नहीं होने दिया. अनुष्का जब 2 साल की थीं तो ट्रेन दुर्घटना में उनका एक हाथ और एक पैर कट गया था, जिसके चलते वे हैंडीकैप्ड हो गई. लेकिन उन्होंने कभी भी खुद को आम लोगों से कम नहीं समझा.

अनुष्का ने कमी को बनाया ताकत

पढ़ेंः अजमेरः नशे की हालत में कार चालक ने महिला और बच्चे को मारी टक्कर, महिला की हालत गंभीर

महिला दिवस पर ईटीवी भारत की खास बातचीत में अनुष्का ने बताया कि उन्होंने कभी भी अपने जीवन में हार नहीं मानी, बल्कि हर लड़ाई को जीता है. अनुष्का 10वीं की छात्रा है. अनुष्का हर कार्य क्षेत्र में अव्वल आती है. इसके साथ ही अनुष्का हर क्षेत्र में कार्य करने की लगातार प्रयास करती रहती है. राठौड़ ने बताया कि उन्हें डांस करने का भी काफी शौक है और वह अपना कार्य खुद स्वयं करती हैं. इसके साथ ही डांडिया डांस हो या कोई भी नृत्य उसे वह बखूबी और सुंदर तरीके से प्रस्तुत करती है.

अनुष्का राठौड़ ने बताया कि अगर मन में इच्छा हो तो हर कार्य पूर्ण होता है. लेकिन जब हमारी इच्छा शक्ति कमजोर हो तो हम हमारे जीवन में कुछ भी नहीं कर सकते. उन्होंने महिला दिवस पर महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए. हर कार्य को पूर्ण करते रहना चाहिए भले ही कार्य कोई भी हो और कितना मुश्किल ही हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details