अजमेर. राज्य सरकार के निर्देश के बाद कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अब प्लाज्मा थेरेपी का अधिकता से उपयोग होगा. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इसके लिए लोगों जागरूक करने के लिए अभियान चलाएगा. जिससे लोग यह जान सके कि प्लाज्मा देना उतना ही आसान है, जितना रक्तदान करना है. कोरोना से जिले में मृत्यु दर को काबू करने के लिए अब प्लाज्मा थेरेपी पर जोर दिया जा रहा है.
प्लाज्मा दान के लिए लोगों को किया जाएगा जागरूक अजमेर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिले में जांचे बढ़ाने, कोरोना के इलाज में मरीजों को रेमडेसिवीर दवा का उपयोग करने के निर्देश दिए है.
पढ़ेंःजोधपुर में ड्राई फ्रूट्स व्यापारी के घर चोरी, 20 लाख नगदी सहित जेवरात पार
उन्होंने बताया कि प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग कोरोना मरीजों के इलाज के किया जाएगा. इसके लिए आमजन को भी जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जो मरीज को कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 14 दिन बाद वह अपना प्लाज्मा दान कर सकते हैं.
डॉ. सोनी ने बताया कि जिले में सोमवार को कोरोना के मरीज कम मिले है. उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह कोविड 19 की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन की पालना करें. जिससे संक्रमण के प्रभाव से बचा जा सकें. बता दें कि सोमवार को जिले में 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है.
पढ़ेंः6 विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले में हाईकोर्ट जाएगी बसपा, BJP विधायक की याचिका पर भी सुनवाई आज
वहीं दो बुजुर्ग मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है. जिले में कुल आंकड़ो की बात की जाए, तो अजमेर में कोरोना से 57 मौते हो चुकी हैं. इनमें कुल अजमेर शहर में 24, नसीराबाद में 4 और केकड़ी में 4 पॉजिटिव मरीज मिले है. वहीं जिले में मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1550 हो चुका हैं.