अजमेर.जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार ने खाद बीज कीटनाशक एवं आपूर्ति श्रंखला से जुड़ी दुकानों को भी खोलने की अनुमति प्रदान की है. जिले में जायल एवं कपास की फसल की बुवाई का कार्य प्रगति पर होने की वजह से किसानों को फसल से संबंधित आवश्यक विभिन्न दवाओं बीज आदि की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यह छूट दी गई है.
कृषि विभाग के उपनिदेशक हरजी राम चौधरी ने बताया कि दुकानों पर कोविड-19 तथा जन अनुशासन पकवाड़ा की दिशा निर्देशों की सख्ती से पालना करवाई जाएगी. बता दें कि जिले में किसान जायद फसल की बुआई कर रहे हैं. इसमें कई प्रकार की सब्जियां भी बोई जा रही है. इसके लिए किसानों को बीज, खाद के अलावा बीजों के उपचार के लिए दवा की आवश्यकता थी.