अजमेर.राजस्थान पुलिस की ओर से इन-दिनों आवाज अभियान चलाया जा रहा है. जिसके जरिए महिलाओं और बच्चों को उनके अधिकारों और कानून की जानकारी दी जा रही है. इसी कड़ी में अजमेर सेंट्रल जेल में अनाया फाउंडेशन की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस कार्यक्रम में जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी, डीएसपी डॉ. प्रियंका रघुवंशी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए. इस दौरान प्रीति चौधरी ने बताया कि महिला बंदियों को उनके अधिकारों के संबंध में अनाया फाउंडेशन की ओर से विस्तार से जानकारी दी गई. बंदियों के मनोरंजन के लिए संगीत का आयोजन भी किया गया है. जिसका बंदियों ने जमकर लुत्फ उठाया.
उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस का उद्देश्य है कि किसी भी तरह से अपराध का शिकार हुई पीड़ित महिला चुप नहीं रह कर आवाज उठाएं. जिससे कि दोषियों को सजा दिलवाई जा सके. उन्होंने बताया कि इस दौरान महिला बंदियों को गुड टच बैड टच के बारे में भी बताया गया.