राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर सेंट्रल जेल में आवाज अभियान के तहत कार्यक्रम, महिला बंदियों को दी गई कानूनी जानकारी - महिला कैदी को कानून की जानकारी

अनाया फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को आवाज अभियान के तहत अजमेर सेंट्रल जेल में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में महिला बंदियों को उनके अधिकारों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई. इस दौरान बंदियों के मनोरंजन के लिए संगीत का आयोजन भी किया गया है.

अजमेर जेल में आवाज अभियान से जानकारी, Information from awaaz campaign in Ajmer jail
जेल में बंद महिला कैदी को कानून की जानकारी

By

Published : Nov 20, 2020, 4:38 PM IST

अजमेर.राजस्थान पुलिस की ओर से इन-दिनों आवाज अभियान चलाया जा रहा है. जिसके जरिए महिलाओं और बच्चों को उनके अधिकारों और कानून की जानकारी दी जा रही है. इसी कड़ी में अजमेर सेंट्रल जेल में अनाया फाउंडेशन की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस कार्यक्रम में जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी, डीएसपी डॉ. प्रियंका रघुवंशी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए. इस दौरान प्रीति चौधरी ने बताया कि महिला बंदियों को उनके अधिकारों के संबंध में अनाया फाउंडेशन की ओर से विस्तार से जानकारी दी गई. बंदियों के मनोरंजन के लिए संगीत का आयोजन भी किया गया है. जिसका बंदियों ने जमकर लुत्फ उठाया.

उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस का उद्देश्य है कि किसी भी तरह से अपराध का शिकार हुई पीड़ित महिला चुप नहीं रह कर आवाज उठाएं. जिससे कि दोषियों को सजा दिलवाई जा सके. उन्होंने बताया कि इस दौरान महिला बंदियों को गुड टच बैड टच के बारे में भी बताया गया.

पढ़ेंःमहिला पुलिस इंस्पेक्टर ने एडिशनल SP पर लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, केस दर्ज

महिला सुरक्षा की हो जानकारी

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार जनजागृति फैलाई जा रही है. जिसको लेकर नुक्कड़ नाटक के तहत जागरूकता फैलाने का कार्य अनाया फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है. लगातार लोगों में महिलाओं के प्रति उदासीनता देखी गई है. जिसको देखते हुए महिलाओं अत्याचार का ग्राफ कम हो, उसके लिए जेलों में कैदियों को भी जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है. वहीं सामाजिक सरोकारों के स्थान पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि प्रदेश भर में जिला पुलिस द्वारा आवाज अभियान के तहत इस कार्यक्रम की रूपरेखा को तैयार करते हुए इस तरह के आयोजन किए जा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details