अजमेर. स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सूचना केंद्र आने वाले दिनों में शहर के बुद्धिजीवियों के लिए पहली पसंद बनने जा रहा है. यहां पर युवाओं को डिजिटल लाइब्रेरी, कलाकरों को ओपन एयर थियेटर और यहां आने वाले लोगों को सुव्यवस्थित पार्किंग की सुविधा मिलने जा रही है. सूचना केंद्र परिसर में ओपन एयर थियेटर का कार्य पूर्ण हो गया है. सूचना केंद्र भूतल पार्किंग एवं डिजिटल लाइब्रेरी का कार्य प्रगतिरत है.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सूचना केंद्र परिसर में 1.30 करोड़ की लागत से 400 दर्शकों के बैठने की क्षमता का ओपन एयर थियेटर बनकर तैयार है. 2.03 करोड़ की लागत से भूतल पार्किंग और 33 लाख रूपए की लागत से डिजिटल लाइब्रेरी का कार्य प्रगतिरत है. इस प्रकार 3.66 करोड़ की लागत से सूचना केंद्र की कायापलट की जा रही है. इसके अतिरिक्त 4 करोड़ की लागत से इन्क्यूवेशन सेंटर और कलाकरों के लिए आर्ट गैलरी की सौगात मिलने जा रही है. इन्क्यूवेशन सेंटर का कार्य आरंभ हो गया है.
पढ़ेंःराजस्थान में निजी कंपनियों में नौकरी देने के लिए कानून बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं: परसादी लाल मीणा
जल्द मिलेगी ओपन एयर थियेटर की सौगात
1.30 करोड़ की लागत से 1073 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में ओपन एयर थियेटर का निर्माण किया गया है. यहां पर 400 दर्शकों के बैठने की क्षमता है. 165 वर्ग मीटर का स्टेज तैयार किया गया है. स्टेज पर 50-50 वर्ग मीटर के महिला और पुरूषों के लिए अलग-अलग ग्रीन रूम बनाए गए हैं. 401 वर्ग मीटर का थियेटर का निर्माण किया गया है. विशेष योग्यजनों के लिए रैंप भी बनाया गया है. दर्शकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए थियेटर में आने-जाने के लिए तीन रास्ते बनाए गए हैं. महिला और पुरूषों के लिए शौचालय की सुविधा प्रदान की गई है. ओपन एयर थियेटर बनने के बाद स्थानीय कलाकारों को मंच उपलब्ध हो सकेगा और वे अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे.