अजमेर. नगर निगम अधिकारी प्रकाश डूडी ने बताया कि राज्य सरकार ने 23 मई की शाम से पूरे लॉकडाउन अवधि तक इंदिरा रसोई में सभी को निशुल्क भोजन दिए जाने के आदेश जारी किए हैं. इसी कड़ी में नगर निगम द्वारा 23 मई से 27 मई तक करीब 12 हजार लोगों को इंदिरा रसोई में निशुल्क भोजन करवाया जा चुका है. डूडी ने कहा कि 20 अगस्त 2020 में शुरू हुई इंद्र रसोई में अब तक 10 लाख 32 हजार लोगों ने बैठकर भोजन करने का लाभ उठाया है.
कोरोना महामारी के बीच कोई भूखा नही सोया
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी प्रशासन द्वारा जरूरतमंद लोगों को इंदिरा रसोई में निश्चित रूप से सम्मान पूर्वक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. उन्होंने जिले वासियों से अपील की है कि वे जरूरतमंद लोगों को शहर की 11 इंदिरा रसोइयों का भेजना है. जहां उन्हें सब्जी दाल चपाती अचार परोसा जाएगा. यह भोजन पूरी तरह से निशुल्क है.
कोरोना वॉरियर्स के लिए दो मिनट का मौन
जयपुर में इंडियन पब्लिक सर्विस एम्प्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय आह्वान के तहत सोमवार को शहीद हुए कोरोना वॉरियर्स को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी जाएगी. इंडियन पब्लिक सर्विस एम्प्लाइज फेडरेशन (ईपसेफ) के प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि राजस्थान के सभी सरकारी, अर्ध सरकारी और संस्थानों के कर्मचारी 31 मई को 1.30 बजे जो जहां है वहीं सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.