राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : वरदान साबित हो रही इंदिरा रसोई...12 हजार लोगों को करवाया गया निशुल्क भोजन - Indira Kitchen in Ajmer

राजस्थान सरकार ने बीते साल 20 अगस्त को प्रदेश में जरूरतमंद लोगों के लिए रियायती दरों पर भोजन उपलब्ध करवाने के लिए इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की थी. यह रसोई लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है.

Indira Rasoi is proving to be a boon in Ajmer
वरदान साबित हो रही इंदिरा रसोई

By

Published : May 30, 2021, 11:05 PM IST

अजमेर. नगर निगम अधिकारी प्रकाश डूडी ने बताया कि राज्य सरकार ने 23 मई की शाम से पूरे लॉकडाउन अवधि तक इंदिरा रसोई में सभी को निशुल्क भोजन दिए जाने के आदेश जारी किए हैं. इसी कड़ी में नगर निगम द्वारा 23 मई से 27 मई तक करीब 12 हजार लोगों को इंदिरा रसोई में निशुल्क भोजन करवाया जा चुका है. डूडी ने कहा कि 20 अगस्त 2020 में शुरू हुई इंद्र रसोई में अब तक 10 लाख 32 हजार लोगों ने बैठकर भोजन करने का लाभ उठाया है.

वरदान साबित हो रही इंदिरा रसोई

कोरोना महामारी के बीच कोई भूखा नही सोया

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी प्रशासन द्वारा जरूरतमंद लोगों को इंदिरा रसोई में निश्चित रूप से सम्मान पूर्वक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. उन्होंने जिले वासियों से अपील की है कि वे जरूरतमंद लोगों को शहर की 11 इंदिरा रसोइयों का भेजना है. जहां उन्हें सब्जी दाल चपाती अचार परोसा जाएगा. यह भोजन पूरी तरह से निशुल्क है.

कोरोना वॉरियर्स के लिए दो मिनट का मौन

जयपुर में इंडियन पब्लिक सर्विस एम्प्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय आह्वान के तहत सोमवार को शहीद हुए कोरोना वॉरियर्स को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी जाएगी. इंडियन पब्लिक सर्विस एम्प्लाइज फेडरेशन (ईपसेफ) के प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि राजस्थान के सभी सरकारी, अर्ध सरकारी और संस्थानों के कर्मचारी 31 मई को 1.30 बजे जो जहां है वहीं सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

पढ़ें- चेन्नई में किडनी कांड : नौकरी का झांसा देकर चेन्नई बुलाया...झूठा एग्रीमेंट कर निकाल ली युवक की किडनी

कोरोना ने छीना मां का साया

सवाई माधोपुर जिले में कई घर कोरोना ने उजाड़ कर रख दिए. जिले के जीनापुर गांव में कोरोना की दूसरी लहर ने दो मासूम बच्चों से उनकी मां को छीन लिया. पिता की मौत 4 साल पहले ही हो चुकी थी. एकमात्र घर में दोनों मासूम बच्चों को पालने वाली माँ ही थी. लेकिन कोरोना महामारी ने मां को भी बच्चों से हमेशा के लिए जुदा कर दिया. ऐसे में दोनों मासूम बच्चों की मदद करने के लिए मीणा समाज द्वारा मुहिम चलाई गई.

अजमेर में मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल में 2020 में कोरोनावायरस ने अपना तांडव शुरू किया. लेकिन इस मुश्किल दौर में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कुशल नेतृत्व के जरिए लोगों में ऊर्जा का संचार बनाए रखा इसी को ध्यान में रखते हुए देश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के दोनों कार्यकाल के कुल 7 साल पूरे होने पर सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया. जिस का समापन रविवार को किया गया इस सेवा सप्ताह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांव ढाणियों से लेकर शहर कस्बों तक हर एक क्षेत्र में जनसेवा के कार्यों को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details