राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छात्र संघ चुनाव 2019: अजमेर के दयानंद महाविद्यालय में निर्दलीय...तो कन्या महाविद्यालय में ABVP ने फहराया परचम - कन्या महाविद्यालय में ABVP की जीत

छात्र संघ चुनाव 2019 को लेकर कई महाविद्यालयों में रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रामेश्वर छाबा ने अपनी जीत दर्ज कराई है. कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी ने अपना परचम लहराया.

Student Union Election, छात्र संघ चुनाव

By

Published : Aug 28, 2019, 5:02 PM IST

अजमेर: जिले के दयानंद महाविद्यालय में भी परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से बागी हुए सीताराम चौधरी ने अपनी जीत को दर्ज कराते हुए अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया है. वहीं डीएवी महाविद्यालय में चारों सीटों पर निर्दलीय पैनल ने अपनी जीत को सुनिश्चित किया है.

दयानंद महाविद्यालय में निर्दलीय प्रत्याशी ने और कन्या महाविद्यालय में ABVP ने फहराया परचम
दयानंद महाविद्यालय के अध्यक्ष पद पर सीताराम चौधरी, उपाध्यक्ष पद पर सोहेल खान, संयुक्त सचिव पद पर पिंकू कुमार जाट और महासचिव पद पर प्रमोद चौहान ने अपनी जीत दर्ज कराते हुए दयानंद महाविद्यालय में शपथ ली है.

ये भी पढ़ें: वरिष्ठ अधिवक्ता के अंतिम संस्कार में शामिल होकर जयपुर लौटे मुख्यमंत्री

दयानंद महाविद्यालय में निर्दलीय पैनल की जीत घोषित होने के बाद महाविद्यालय के बाहर चौधरी के समर्थकों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी. वहीं चारों प्रत्याशियों को शपथ दिलाने के बाद रामगंज थाना पुलिस ने गाड़ियों में बैठाकर प्रत्याशियों को उनके घर छोड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details