अजमेर.भाजपा की महिला नेत्री टीना मोयल के खिलाफ सोशल साइट पर महिला द्वारा अभद्र टिप्पणी करने का मामला रविवार को सामने आया. इसके बाद टीना मोयल ने पूर्व पार्षद भारती श्रीवास्तव सहित अन्य महिलाओं के साथ गंज थाने जाकर लविशा रामानी नाम की एक महिला के खिलाफ शिकायत दी है.
टीना मोयल ने बताया कि लविशा रामानी नामक महिला ने सोशल साइट पर उसके खिलाफ एक अभद्र टिप्पणी की. इसे कई लोगों के साथ साझा किया, जिससे उनकी छवि धूमिल हुई है. टीना का कहना है कि वह लविशा को ना तो जानती है और ना ही कभी उससे मिली है. उनकी एक पोस्ट से नाराज होकर उसने यह कृत्य किया. इसी को लेकर उसने गंज थाना पुलिस को एक शिकायत दी है. वहीं, भारती श्रीवास्तव ने इस घटना की निन्दा की, साथ ही आमजन से अपील की है कि सोशल साइट पर अनर्गल टिप्पणी नहीं करें.