अजमेर.कोरोना संक्रमण के चलते बेरोजगारी बढ़ चुकी है. वहीं अपराधों का ग्राफ भी अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. कोरोना काल में ऑनलाइन ठगी की वारदातों में पहले की तुलना में बेहद वृद्धि नजर आ रही है. अजमेर में दो और व्यक्ति इन शातिर ठगों का निशाना बनकर अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई गंवा चुके हैं.
अजमेर में बढ़ रही ऑनलाइन ठगी की वारदातें पहला मामला गंज थाना क्षेत्र के रामनगर में टिफिन सेंटर चलाने वाले व्यक्ति का है, जिसे शातिर ठग ने फोन किया और उसके टिफिन सेंटर से खाना लेने की बात कहते हुए 25 हजार उसके खाते में डालने की बात कही. जिसके बाद शातिर ठग ने उसे तीन बार लिंक भेजा और उसके खाते से अलग अलग करके लगभग 74 हजार निकाल लिए. इस रकम के अकाउंट से निकलने के बाद टिफिन सेंटर संचालक को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ.
पढ़ें-चूरूः शोरूम में चोरी करने वाला तीसरा आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे...
वहीं इस संबंध में पीड़ित के बेटे भूपेंद्र उबाना ने गंज थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं दूसरा मामला रामगंज थाना क्षेत्र चंद्रवरदाई नगर बी ब्लॉक निवासी मुस्ताक अहमद खान का है, जिसे शातिर ठग ने अपनी बातों में उलझा कर 20 हजार का चूना लगा दिया.
पढ़ें-भीलवाड़ा : बाइक चोरी के मामले में 3 गिरफ्तार...महाराष्ट्र में करते थे कारोबार
रामगंज थाना पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आप भी शातिर ठगों से सतर्क रहें, नहीं तो यह आपको भी चूना लगा सकते हैं. वहीं किसी भी व्यक्ति को फोन कर अपने बैंक संबंधी निजी जानकारी ना दें और ना ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक करें. किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन ना करें, अन्यथा आप भी इन ठगों के शिकार बन सकते हैं.