राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में शुरू हुई UNLOCK की प्रक्रिया, प्रतिष्ठानों को खोलने का निर्णय लेंगे इंसीडेंट कमांडर - राजस्थान में अनलॉक

अजमेर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इस प्रक्रिया में प्रदेश के उन जिलों को चयनित किया गया है जहां संक्रमण की दर 10 फीसदी से कम है और 60 फीसदी से ज्यादा बेड अस्पतालों में खाली पड़े हैं.

अजमेर की खबर, ajmer news
अजमेर में अनलॉक की प्रक्रिया हुई शुरू

By

Published : Jun 1, 2021, 5:04 PM IST

अजमेर.सरकार की ओर से कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए लगाए गए डेढ़ महीने के लॉकडाउन के बाद अब प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इस प्रक्रिया में प्रदेश के उन जिलों को चयनित किया गया है जहां संक्रमण की दर 10 फीसदी से कम है और 60 फीसदी से ज्यादा बेड अस्पतालों में खाली पड़े हैं.

अजमेर में अनलॉक की प्रक्रिया हुई शुरू

नियुक्त किए गए इंसिडेंट कमांडरः

अजमेर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अनलॉक की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में संक्रमण की दर भी लॉकडाउन के दौरान 10% से कम हो चुकी है और जिले के अस्पतालों के 60 फीसदी से ज्यादा बेड खाली पड़े हैं इसीलिए अजमेर को भी उन जिलों में शामिल किया गया है.

पढ़ेंःहर्षवर्धन ने कहा-टीकों की बर्बादी की जांच करें, गहलोत सरकार कराएगी ऑडिट

जहां अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी इस अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान जारी की गई गाइडलाइन 2 जून से प्रभावी होगी इसके अंतर्गत जिले में सभी गतिविधियां सुबह 6 बजे से 11 बजे तक लागू की जाएंगी इन गतिविधियों में बाजारों को भी खोल दिया जाएगा. बाजारों को खोलने की प्रक्रिया के लिए 9 इंसिडेंट कमांडर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्त किए गए हैं जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापारियों के साथ मीटिंग कर शाम तक रणनीति तय करेंगे.

पढ़ेंःपशुधन सहायक जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पदनाम परिवर्तन की लगा रहें हैं गुहार, सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी

इस रणनीति के अनुसार ही बाजारों को खोला जाएगा फिलहाल जिले के बाहर आवागमन को निश्चित किया गया है जनता जिले के अंदर ही सुबह 6 से 11 के बीच आवागमन कर सकेगी इस दौरान ब्लैक पंगत और वाइट फंगस की सर्जरी के सवाल पर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा की ब्लैक फंगस और वाइट फंगस के मरीजों की सर्जरी लगातार जेएलएन अस्पताल में जारी रहेगी और उन्हें बेहतर इलाज भी उपलब्ध करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details