अजमेर. जिले के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन 11 जनवरी को होगा. इसको लेकर सेमिनार कक्ष में प्राचार्य डॉक्टर मुन्नालाल अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें यह निर्णय किया गया कि पंचायतीराज चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर उद्घाटन समारोह में किसी भी राजनीतिक दल का प्रतिनिधि शामिल नहीं होगा.
एक ओर इस बात से नाराज होकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े जीसीए कॉलेज के अध्यक्ष विकास गोरा छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन की तारीख और विशिष्ट अतिथि की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उनका आरोप है कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एम एल अग्रवाल कांग्रेस एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन तारीखों की घोषणा तो कर दी गई, लेकिन अभी तक विशिष्ट अतिथि को लेकर उनका कोई भी जवाब नहीं है.