राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः जीसीए महाविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन 11 जनवरी को, विशिष्ट अतिथि नहीं होगा कोई राजनेता - jca college ajmer news

अजमेर के जीसीए महाविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन की तारीख तय कर ली गई है. अब यह समारोह 11 जनवरी को होगा. साथ ही आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर किसी भी राजनेता को अतिथि के रूप में नहीं बुलाया जाएगा.

अजमेर जीसीए महाविद्यालय छात्रसंघ, अजमेर जीसीए महाविद्यालय खबर, अजमेर ताजा हिंदी खबर, जीसीए महाविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय मामला, GCA College Students Union ajmer, ajmer latest news,jca college ajmer news
अजमेर जीसीए महाविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन मामला

By

Published : Jan 9, 2020, 8:22 PM IST

अजमेर. जिले के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन 11 जनवरी को होगा. इसको लेकर सेमिनार कक्ष में प्राचार्य डॉक्टर मुन्नालाल अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें यह निर्णय किया गया कि पंचायतीराज चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर उद्घाटन समारोह में किसी भी राजनीतिक दल का प्रतिनिधि शामिल नहीं होगा.

अजमेर जीसीए महाविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन मामला

एक ओर इस बात से नाराज होकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े जीसीए कॉलेज के अध्यक्ष विकास गोरा छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन की तारीख और विशिष्ट अतिथि की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उनका आरोप है कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एम एल अग्रवाल कांग्रेस एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन तारीखों की घोषणा तो कर दी गई, लेकिन अभी तक विशिष्ट अतिथि को लेकर उनका कोई भी जवाब नहीं है.

यह भी पढ़ें- जयपुरः कोटपूतली उपकारागृह में कैदी की मौत, पोस्टमार्टम से खुलेगा राज

वहीं बैठक में महाविद्यालय के खेल गतिविधियों की तारीखों को भी तय किया गया. जिसमें 13 जनवरी को महाविद्यालय में मेले का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 16 से 18 जनवरी तक जारी होगी. 27 और 28 जनवरी को वार्षिक खेलकूद दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा. गत 30 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे इस बैठक में छात्रसंघ अध्यक्ष विकास गोरा मौजूद नहीं रहे, बल्कि उपाध्यक्ष धर्मेंद्र रघुवंशी सहित महाविद्यालय के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details