राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RPSC: मूल्यांकन अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2020 के रिजल्ट में अपात्र चार अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से साक्षात्कार के लिए आयोग ने किया सफल घोषित - Ajmer news

RPSC ने मूल्यांकन अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2020 के परिणाम में अपात्र पाए गए 4 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया है. आयोग को आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद उनकी पात्रता की जांच की जाएगी.

Rajasthan news, Ajmer news
मूल्यांकन अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2020

By

Published : Jun 8, 2021, 8:19 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजना (मूल्यांकन) विभाग के लिए मूल्यांकन अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2020 के परिणाम में अपात्र पाए गए अभ्यार्थियों में से 4 अभ्यार्थियों को अस्थाई रूप से साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है.

आयोग के मुताबिक मूल्यांकन अधिकारी शिक्षा परीक्षा 2020 के पूर्व घोषित परिणाम 20 नवंबर 2020 और 29 जनवरी 2021 के अंतर्गत अपात्र पाए गए अभ्यर्थियों के विरुद्ध 4 अभ्यार्थियों के रोल नंबर जारी किए गए हैं. इन 4 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया.

यह भी पढ़ें.SPECIAL : उज्ज्वला योजना में अंधेरा : राजस्थान में 38 लाख लोगों ने छोड़ा 'महंगा' सिलेंडर...चूल्हे पर खाना पका रही महिलाएं

साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर दो प्रतियों में भरकर मय समस्त आवश्यक शैक्षणिक/ प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सात कार्यालय को 15 जून 2021 डाक से भेज सकते हैं. आयोग को आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद उनकी पात्रता की जांच की जाएगी. साक्षात्कार संबंधी सूचना से अभ्यार्थियों को यथा समय अवगत करा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details