अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजना (मूल्यांकन) विभाग के लिए मूल्यांकन अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2020 के परिणाम में अपात्र पाए गए अभ्यार्थियों में से 4 अभ्यार्थियों को अस्थाई रूप से साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है.
आयोग के मुताबिक मूल्यांकन अधिकारी शिक्षा परीक्षा 2020 के पूर्व घोषित परिणाम 20 नवंबर 2020 और 29 जनवरी 2021 के अंतर्गत अपात्र पाए गए अभ्यर्थियों के विरुद्ध 4 अभ्यार्थियों के रोल नंबर जारी किए गए हैं. इन 4 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया.