राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रभारी सचिव ने ली अजमेर स्मार्ट सिटी कंपनी के कार्यों की समीक्षा, कोरोना वायरस से बचने के दिए निर्देश

अजमेर में सोमवार को प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में पाल बिचला क्षेत्र में एलीवेटेड रोड बनाए जाने को लेकर विभिन्न विभागों से मिली क्लियरेंस को लेकर हर्ष व्यक्त किया. साथ ही कोरोना वायरस की रोकथाम के जारी गाइड लाइन की पालना करने के निर्देश भी दिए.

n-charge Secretary took metting, प्रभारी सचिव ने ली समीक्षा
अजमेर स्मार्ट सिटी कंपनी के कार्यों की समीक्षा

By

Published : Mar 16, 2020, 5:06 PM IST

अजमेर. शहर में सोमवार को स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड के तहत चल रहे कार्यो की प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में देथा ने कोरोना वायरस की रोकथाम के जारी गाइड लाइन की पालना करने के निर्देश दिए. वहीं पाल बिचला क्षेत्र में एलीवेटेड रोड बनाए जाने को लेकर विभिन्न विभागों से मिली क्लियरेंस को लेकर हर्ष भी व्यक्त किया.

अजमेर स्मार्ट सिटी कंपनी के कार्यों की समीक्षा

अजमेर स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड की ओर से तैयार कार्य योजना को सरकार की मंशा के अनुरूप गति मिल रही है. एलीवेटेड ब्रिज का कार्य जारी है. वहीं पाल बिचला में दूसरे एलीवेटेड रोड बनाए जाने को लेकर भी कार्य में प्रगति आई है. एलीवेटेड रोड के लिए डूब क्षेत्र की भूमि के अवाप्ति सहित संबंधित विभागों से क्लीयरेंस मिलने पर जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने हर्ष व्यक्त किया है.

पढ़ेंःअलवर पंचायत चुनावः बानसूर ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच चुनी गई नीता शर्मा

दरअसल जनवरी माह में स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने अजमेर दौरे के दौरान पाल बिचला में एलीवेटेड रोड बनाए जाने की घोषणा की थी. यही वजह है कि घोषणा को मूर्त रूप देने के प्रयास उस वक्त से ही शुरू हो चुके थे. इसके अलावा बैठक में स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड के तहत स्वीकृत कार्यो के क्रियान्वयन और वर्तमान में चल रहे कार्यो की देथा ने समीक्षा की. साथ ही कार्यो की प्रगति को लेकर संतोष भी जाहिर किया.

पढ़ेंः नींदड़ में किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह स्थगित, धरना जारी

देथा ने बातचीत में बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार संवेदनशील है. अस्पताल में आइसोलेशन, मरीजो की स्क्रीनिंग करने, जांच के लिए नमूने भेजने सहित की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है. साथ ही कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइडलाइन और जन जागरूकता के लिए दिए गए निर्देशों की पालना के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details