अजमेर. जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ के पास भुआड़ा गांव में जमीन विवाद में दो गुट आपस में भिड़ गए. झगडे़ में दोनों पक्षों के 14 लोग घायल हो गए. घायलों को किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
किशनगढ़ थाना पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल करवाया है. दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है. किशनगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार किशनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भुआड़ा गांव मे बाड़े पर कब्जा जमाने की बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया.
पढ़ें- डूंगरपुरः पुलिस ने लग्जरी कार से जब्त किए 33 लाख रुपए...तीन लोगों हिरासत में
देखते ही देखते झगड़ा मारपीट में बदल गया. मारपीट में दोनों पक्ष के 14 लोग घायल हो गए. घायलों को राजकीय अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार किया. वहीं गम्भीर घायलों को अजमेर जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों में शंकर वैष्णव, रामजीलाल, सूरज वैष्णव, मुकेश, कांता देवी, सुनिता, पूजा, अशोक जाट, गोगाराम, रामकुंमार, भागचंद, कर्मचंद, रोहित, राजकुमार सहित अन्य शामिल थे.
किशनगढ़ थाना पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल करवाकर बयान लिए. किशनगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.