अजमेर.जनाना अस्पताल में डिलीवरी के सिलसिले में आए रवि नायक और उसके साथी को किशनगढ़ के रहने वाले सोजीराम व सुरेश सहित अन्य बदमाशों ने उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की. उन्हें अधमरा कर वहां से फरार हो गए.
महिला की डिलीवरी कराने आए परिजनों की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल - किशनगढ़
अजमेर के जनाना अस्पताल में महिला को डिलीवरी के लिए लेकर आए परिजनों से कुछ युवकों ने मारपीट की. पिटाई करने वाले परिजन को युवकों ने अधमरा कर वहां से फरार हो गए.
मारपीट का पूरा वीडियो वहीं पर मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि सोजीराम और सुरेश के साथी डंडे और सरियों से रवि नायक व उसके साथी पर बेरहमी से वार कर रहे हैं. वहीं पास में खड़ी उसकी गाड़ी के साथ ही तोड़फोड़ की.
मामले की जानकारी क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को मिली. पुलिस ने घायल रवि नायक और उसके साथी को जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया है. पुलिस ने बताया कि मामला आपसी रंजिश का है, जिसे लेकर किशनगढ़ में दोनों के बीच पहले ही तीन मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.