राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ परिवाद दायर, राहुल गांधी के खिलाफ दिया था विवादित बयान

अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव वैभव जैन ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई कथित टिप्पणी के विरोध में परिवाद पेश किया गया है. उनका कहना है कि सुब्रमण्यम की टिप्पणी आधारहीन है.

परिवाद दायर करते कांग्रेस नेता

By

Published : Jul 8, 2019, 3:09 PM IST

अजमेर. भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई कथित टिप्पणी के खिलाफ सोमवार को अजमेर की अदालत में एक परिवाद दायर किया गया. स्थानीय कांग्रेस नेता द्वारा दायर फौजदारी परिवाद में सुब्रमण्यम स्वामी पर राहुल गांधी की छवि नशेड़ी बताकर खराब करने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है.

सुब्रमण्यम स्वामी की राहुल गांधी के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाने वाले वैभव जैन अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी में महासचिव है. वैभव जैन का कहना है कि स्वामी की टिप्पणी के बाद लोगों में कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर एक गलत छवि का निर्माण हुआ है.

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ कांग्रेस महासचिव वैभव जैन ने किया परिवाद पेश

भाजपा नेता स्वामी की टिप्पणी के बाद राहुल गांधी को लोग हेय दृष्टि से देख रहे हैं. स्वामी की टिप्पणी को आधारहीन बताते हुए अदालत से उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति चाही गई है. जिससे स्वामी को सजा मिल सके. जैन द्वारा एसीजीएम कोर्ट संख्या 3 में स्वामी के खिलाफ परिवाद को पेश किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details