राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

8वीं की परीक्षा के दौरान अजमेर में परीक्षार्थियों ने इनविजिलेटर पर लगाया नकल कराने का आरोप - ajmer news

अजमेर में आठवीं कक्षा की परीक्षा के दौरान न्यू मॉडल स्कूल की शिक्षिकाओं और शिक्षकों पर परीक्षार्थियों ने नकल कराने का आरोप लगाया है. इस पर प्रशासन ने जांच के लिए प्रधानाचार्य के निर्देशन में कमेटी का गठन किया गया है.

अजमेर न्यूज, ajmer news
इनविजिलेटर पर लगाया नकल कराने का आरोप

By

Published : Mar 14, 2020, 11:08 PM IST

अजमेर. आठवीं कक्षा की परीक्षाएं दे रही छात्राओं ने न्यू मॉडल स्कूल की शिक्षिकाओं और शिक्षकों पर नकल कराने का आरोप लगाया है. द्रोपदी देवी स्कूल की छात्राओं का कहना है कि इस स्कूल में आठवीं कक्षा में नकल कराने का काम किया गया और बच्चों की कॉपियां में शिक्षिकाओं द्वारा नकल कराई गई है. इस मामले की शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को ओसवाल स्कूल में शिफ्ट किया है.

इनविजिलेटर पर लगाया नकल कराने का आरोप
वहीं ओसवाल स्कूल के शिक्षकों को न्यू मॉडल स्कूल में शिफ्ट किया गया है. अंग्रेजी के पेपर में हुई नकल के बाद प्रशासन सकते में है और इस मामले की जांच को लेकर प्रधानाचार्य के निर्देशन में कमेटी का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ें-भरतपुर: दहेज हत्या मामले में आरोपी पति गिरफ्तार

यह कमेटी इस पूरे मामले की जांच करेगी, जिसमें लगभग 174 परीक्षार्थियों को नकल कराने की बात कही गई है. जिस पर रिपोर्ट आने पर ठोस कार्रवाई की जाएगी. शनिवार को टीम न्यू मॉडल स्कूल पहुंची और सभी परीक्षार्थियों से बयान लिए गए और व्यवस्थाओं को देखा गया निष्पक्ष और निर्भीक परीक्षा पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

वहीं इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि शिक्षिकाओं द्वारा नकल कराने के मामले को लेकर स्कूली छात्राओं ने अपना विरोध दर्ज कराया, जिस पर शिक्षिकाओं को दूसरे स्कूल में शिफ्ट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details