Special : अजमेर में निकाय चुनाव का रण....भाजपा-कांग्रेस का महापौर बनाने का दावा, 28 को मतदान - Ajmer Municipal Election BJP Preparation
राज्य सरकार ने 90 निकायों में चुनाव करवाने की अधिसूचना जारी कर दी है. अजमेर में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. भाजपा जहां कांग्रेस की गुटबाजी और पिछले 25 साल को देखते हुए फिर से बोर्ड बनाने का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस ने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को तवज्जो देकर बोर्ड बनाने की बात कही है.
अजमेर में निकाय चुनाव का रण
By
Published : Jan 10, 2021, 2:42 PM IST
अजमेर. निकाय चुनाव को लेकर अजमेर में सियासी रणभेरी बज चुकी है. नगर निगम के 80 वार्ड में चुनाव के लिए प्रशासन तैयार है. प्रत्येक 10 वार्ड के लिए एक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है. 11 जनवरी से नामांकन शुरू होंगे. 15 जनवरी तक नामांकन लिए जाएंगे. इसके बाद 28 जनवरी को मतदान होंगे, साथ ही 31 जनवरी को मतगणना की जाएगी. 7 फरवरी को महापौर के चुनाव आयोजित करवाए जाएंगे. इसी तरह किशनगढ़, केकड़ी, सरवाड़ और विजयनगर में भी चुनाव की प्रक्रिया संपन्न करवाई जाएंगी.
अजमेर में निकाय चुनाव का रण
दो गुटों में बटी है कांग्रेस -भाजपा
भाजपा के शहर अध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाड़ा ने कहा कि भाजपा ने पूर्व में ही इसकी तैयारी शुरू कर दी थी. बैठक में टिकट वितरण को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी और अहम निर्णय लिया जाएगा. डॉ. हाडा ने कहा कि कांग्रेस सचिन पायलट और अशोक गहलोत की गुटबाजी में ही फंसी हुई है. वहीं भाजपा ने पिछले 25 सालों से बोर्ड पर कब्जा जमाए रखा. ऐसे में इस बार भी भाजपा ही बाजी मारेगी.
पूर्व मंत्री ललित भाटी के निधन ने दक्षिण विधानसभा को किया कमजोर
चुनाव को लेकर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन का कहना है कि पार्टी के लिए पिछले 5 सालों से मेहनत करने वाले लोगों को टिकट वितरण में तवज्जो दी जाएगी. पार्टी ने जमीनी स्तर पर चुनाव की तैयारियां पूर्व में ही शुरू कर दी थी और दावा किया जा रहा है कि इस बार कांग्रेस अपना बोर्ड बनाएगी.
भाजपा-कांग्रेस का महापौर बनाने का दावा, 28 को मतदान
वहीं राजनीतिक विश्लेषकों को की माने तो इस बार का चुनाव काफी अहम माना जाएगा. इसमें भाजपा और कांग्रेस दोनों ही खुद को पूरी तरह से झोंक देंगे और 80 वार्ड होने के कारण दोनों के सामने परेशानियां भी आने वाली है विश्लेषकों ने यह भी संभावना जताई है कि भाजपा का पलड़ा इस बार भी भारी रह सकता है.
कांग्रेस ने किया दावा- महापौर बनाएंगे
कांग्रेस-महापौर पद के लिए यह दावेदार
कांग्रेस में अनुसूचित जाति वर्ग में महापौर पद के दावेदारों में पूर्व विधायक राजकुमार जयपाल की पत्नी रंजू जयपाल ,पूर्व महापौर कमल बाकोलिया की पत्नी लीला बाकोलिया पूर्व पार्षद प्रताप यादव की पत्नी तारा यादव पूर्व पार्षद चंद्र प्रकाश बालोटिया की पत्नी पिंकी बालोटिया, तो वहीं पूर्व पार्षद सुनील जैन की पत्नी नीता केन औऱ पूर्व पार्षद श्रवण टोनी की पत्नी राखी टोनी के नाम चर्चा में है.
महापौर पद के लिए भाजपा दावेदार
भाजपा में अनुसूचित जाति वर्ग महापौर पद के दावेदारों में भाजपा शहर जिला अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा की पत्नी ब्रजलता हाडा पूर्व जिला प्रमुख वंदना नोगिया, पूर्व पार्षद वंदना नरवाल, पूर्व सभापति सरोज जाटव के नामों की चर्चा सामने आई है.
अजमेर में सियासी रण
उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सामान्य की सीटें ज्यादा