अजमेर.पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल के निधन से आहत अजमेर में उनके एक प्रशंसक ने अपना सिर मुंडवा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि ये प्रशंसक वर्षों से जसवंत सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में हर साल उनकी दीर्घायु की कामना के लिए सुंदरकांड का पाठ करवाता आया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के निधन को व्यक्तिगत क्षति मानते हुए प्रशंसक ने शोक व्यक्त किया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल का अजमेर से नाता रहा है. अजमेर की प्रतिष्ठित मेयो कॉलेज में जसवंत सिंह ने शुरुआती पढ़ाई की है. उनकी लोकप्रियता की कोई सीमा नहीं थी उनके कार्यों की वजह से कई लोग उन से इतने प्रभावित हैं कि वो उन्हें अनुसरण करते थे. अजमेर के एक वकील महेंद्र भाटी पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल के कई बार संपर्क में आए. वो उन से इतने प्रभावित थे कि वर्षों से जसवंत सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में हर साल उनकी दीर्घायु के लिए सुंदरकांड का पाठ करवाते थे.