अजमेर. जिले के क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने युवती से दुष्कर्म और ब्लैकमेल का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी रवीश कुमार सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने एक आरोपी पर बातों के जाल में फंसा कर दुष्कर्म करने और इस दौरान खींची गई अश्लील फोटो से ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया है.
जिस पर आईपीसी की धारा 376 और 384 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, मामले में फिलहाल पीड़िता से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही आरोपियों का भी सुराग लगाया जा रहा है. वहीं, थाना प्रभारी ने ये भी कहा कि पीड़िता के अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उससे रुपए और सोने के गहने भी हड़प चुका है.