अजमेर.रामगंज थाना पुलिस ने देर रात तस्करी कर लाई अवैध देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. यहां पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने दिल्ली नंबर की एक कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है.
पुलिस ने आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. जहां सहायक उप निरीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर रोकथाम के लिए अभियान चलाए जा रहे है. इसी को लेकर मुखबिर की सूचना पर पहाड़गंज चांद वाली पानी की टंकी के पास दबिश दी गई. जहां से पुलिस ने कार में परिवहन कर लाई गई अवैध देशी शराब की 25 पेटियों को बरामद किया है.