अजमेर.अजमेर-जयपुर रोड स्थित एक होटल से शुक्रवार देर रात एक मामला सामने आया. पति ने पत्नी का गला घोटने के बाद उसे जहर पिला दिया. फिर खुद भी जहर पी लिया. जिसके बाद दोनों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया. जहां पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि पति का इलाज जारी है. वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार नागौर थांवला निवासी सुमित पुत्र धनराज अपनी पत्नी राधिका के साथ जयपुर रोड स्थित एक होटल में गया था. जहां दोनों एक कमरे में ठहरे थे. जहां राधिका के परिजन दोनों को ढूंढते हुए होटल पहुंचे. वहीं कमरा बंद होने के कारण उन्हें फोन किया गया लेकिन फोन नहीं उठाने के बाद होटल मैनेजर ने मास्टर की से दरवाजा खोला. जैसे ही परिजन और होटल मैनेजर कमरे के अंदर गए तो दोनों पति- पत्नी अचेत पड़े हुए थे. जिसके बाद पुलिस और एंबुलेंस को सुचित किया गया और दोनों को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने राधिका को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मृतका के परिजनों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है. जिसपर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
4 साल पहले हुआ था विवाह