अजमेर. गंज थाना क्षेत्र में पारिवारिक क्लेश से परेशान एक युवक ने गुस्से में धारदार हथियार से अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी 13 माह की बेटी को लेकर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है. वहीं पड़ोसियों की मदद से परिजन युवती को लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वारदात के बाद सक्रिय हुई गंज थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इसके अलावा गंज थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
पूरे मामले में पुलिस की मानें तो दिल्ली गेट कुम्हार मोहल्ला निवासी रिजवान नामक युवक ने अपनी पत्नी शाहीन से विवाद हो गया था. मृतका के परिजन ने पति रिजवान पर हत्या का संदेह भी जाहिर किया है. वहीं काम से लौटी शाहीन की मां शाहिदा खातून को शाहीन बिस्तर पर लेटी मिली. उसने बेटी को रोजे में समझ कर कुछ नहीं बोला, लेकिन फर्श पर खून फैला देखकर उसके होश उड़ गए. जब उसने शाहीन को उठाना चाहा तो वह खून से लथपथ मिली. उसकी चीख -पुकार सुन आसपास के लोग जुट गए. पड़ोसियों की मदद से इस टाइम को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-कमलेश प्रजापत एनकाउंटर: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस की कहानी पर खड़े किये कई सवाल