अजमेर.कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. एक ओर जहां प्रशासन लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. वहीं, मंगलवार देर रात अजमेर के सरवाड़ कस्बे में सैंकड़ों लोग धार्मिक कार्यक्रम के नाम पर एकत्रित हो गए.
दरगाह में एकत्रित हुए सैंकड़ों लोगों को पुलिस ने खदेड़ा जिसकी सूचना मिलने पर पहुंची सरवाड़ पुलिस ने लोगों को डंडे मारकर वहां से खदेड़ा. अजमेर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के अनुसार सरवाड़ शरीफ में धार्मिक रस्म अदा करने के लिए सिर्फ पांच लोगों को प्रवेश की अनुमति दी गई थी. लेकिन दरगाह में सैंकड़ों की संख्या में लोग दीवार कूद कर घुस गए.
पढ़ें-COVID-19 : जयपुर में धारा 144 लागू, उल्लंघन करने पर चलाया जाएगा अभियोग
वहीं, मुखबिर से इसकी सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को डंडे मारकर भगाया. एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के अनुसार करीब 30 से 35 लोगों की पहचान की जा चुकी है. जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
साथ ही सरवाड़ में स्थित शरीफ के मोलवी सहित अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने कहा कि लॉकडाउन का उलंघन करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा.