अजमेर. देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को देखते हुए लॉकडाउन भी अब 3 मई तक बढ़ गया है. 22 मार्च से जारी लॉक डाउन के दौरान सब कुछ थम गया है. लोग घरों में कैद है. वहीं उनके चौपहिया वाहन के भी चक्के जाम है. यदि आप यह सोच रहे है कि लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी में आपका वाहन आपके काम आ सकता है. वहीं लॉकडाउन खुलने के बाद आप पहले की तरह वाहन स्टार्ट कर निकल पड़ेंगे तो आप गलत सोच रहे है.
लॉकडाउन में ऐसे रखें वाहनों का रखरखाव लॉकडाउन के दौरान जिले हजारों निजी चौपहिया वाहन बंद है. ऐसे में इन बंद वाहनों से आपकी मुश्किल और ना बढे़ इसके लिए ईटीवी भारत बताएगा आपको कुछ ऐसे टिप्स जिसको अपना कर आप अपने वाहन को फिट रख सकते है. जिसके लिए ईटीवी भारत ने चौपहिया वाहन के अनुभवी मैकेनिक विनोद से बातचीत की. उन्होंने ने बताया कि लंबे समय से बंद वाहन में स्टार्टिंग की समस्या आती है. साथ ही बंद रहने से बैटरी भी डिस्चार्ज हो जाती है. यदि वाहन में हैंड ब्रेक लगे है तो व्हील जाम भी हो सकते है.
पढ़ेंः मेहरूकलां में राशन डीलर ही डकार गया गरीबों के हिस्से का राशन
इसके अलावा वाहन लंबे वक्त से गेयर में खड़ा हो तो वाहन स्टार्ट के वक्त कलपुर्जो को नुकसान भी पहुंच सकता है. इन सब मुश्किलों से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने वाहन को हर दूसरे दिन 5 मिनट के लिए स्टार्ट करें. वहीं वाहन स्टार्ट करने के बाद उसे थोड़ा बहुत चला ले. ऐसा करने से वाहन की बैटरी डिस्चार्ज नहीं होगी. वही वाहन में आयल का सर्कुलेशन होने से कलपुर्जे भी सुरक्षित रहेंगे.
विनोद ने बताया कि वाहन को हैंड ब्रेक लगाकर खड़ा ना करें, यदि ऐसा किया तो लंबे वक्त हैंड ब्रेक लगे रहने से व्हील के लाइनर चिपक जाएंगे. जिससे व्हील जाम भी हो सकता है. उन्होंने बताया कि लंबे समय तक गेयर में वाहन को खड़ा नहीं करें. ऐसा होने पर इंजन का आयल चैंबर में जमा रहता है और लंबे वक्त बाद जब वाहन को स्टार्ट किया जाता है तो आयल कलपुर्जो में नहीं रहता. इस कारण कलपुर्जों में घर्षण होता है जिससे बड़ा नुकसान भी हो सकता है.