राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

होटल संचालक साढ़े 6 किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार - अजमेर खबर

अजमेर पुलिस ने बस स्टैंड से पंजाब निवासी होटल संचालक को साढ़े छह किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है.

doda poppy in ajmer, अजमेर खबर

By

Published : Aug 11, 2019, 9:02 PM IST

अजमेर. शहर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने बस स्टैंड से पंजाब निवासी होटल संचालक को साढ़े छह किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है.

होटल संचालक साढ़े 6 किलो डोडा पोस्त के साथ हुआ गिरफ्तार

बता दें, शुक्रवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने कॉलेज के छात्रों द्वारा केंद्रीय बस स्टैंड पर हल्ला होने के बाद चार लोगों को पकड़ने की कोशिश की थी. जिसमें 3 लोग फरार हो गए थे और एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.

जिसके बाद पुलिस ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि युवक पंजाब का रहने वाला है और नसीराबाद में होटल संचालक है. जिसके पास से साढ़े 6 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया है. सिविल लाईन थाना हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बस स्टैंड पर युवक को दबोचा गया था.

पढ़ें: कांग्रेस की डेढ़ महीने से नौटंकी चल रही थी, गांधी परिवार से अध्यक्ष बनना तय था: कैलाश विजयवर्गीय

जिसके पास से डोडा पोस्त बरामद हुआ था. वहीं उसके साथियों का भी पता लगाया जा रहा है. आरोपी पंजाब का रहने वाला गुरु चरण सिंह है और संभवत होटल पर तस्करी करने के लिए डोडा पोस्त लेने आया था. फिलहाल पुलिस मामले में जांच की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details