अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की डीपीसी बैठक में होमगार्ड के डीजी उत्कल रंजन साहू भी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि होमगार्ड की नियमित करने की मांग वाजिब नहीं है. उनकी गाइडलाइन में यह लिखा गया था कि उन्हें जरूरत के समय ही काम में लिया जाएगा और जरूरत को देखते हुए अलग-अलग स्थानों पर लगाया भी जा रहा है. वहीं 58% तक होमगार्ड को काम दिया जा रहा है.
जल्द ही इसमें और भी बढ़ोतरी की जाएगी लेकिन नियमित करने को लेकर प्रशासन और सरकार फिलहाल कोई विचार नहीं रखती है. होमगार्ड की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी नियमित रूप से चर्चा होती है और उन्हें हर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. आगामी दिनों में होमगार्ड को गाइड लाइन के अनुसार और बेहतर काम दिया जाए इस पर भी चर्चा रहेगी.