राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के मुख्य द्वार के सामने होलिका दहन, दिखी सांप्रदायिक सौहार्द की झलक

अजमेर में होली का पर्व ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह बाजार में होलिका दहन में हिन्दू-मुस्लिम लोगों ने एक साथ मिलकर होलिका दहन किया. इस दौरान पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी मौजूद रहे.

होलिका दहन, ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह, ajmer news
दरगाह के मुख्य द्वार के सामने होलिका दहन

By

Published : Mar 9, 2020, 11:37 PM IST

अजमेर.शहर में होलिका दहन के मौके पर सांप्रदायिक सौहार्द की झलक देखने को मिली. जहां ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह बाजार में होलिका दहन में हिंदू मुस्लिम लोगों ने एक साथ मिलकर होलिका दहन किया. उन्होंने कहा कि अजमेर शहर में सभी भाईचारे से चलते हैं और एक दूसरे के त्योहारों में भागीदारी निभाते हुए सभी ने एक-दूसरे को होली त्योहार की बधाई दी.

दरगाह के मुख्य द्वार के सामने होलिका दहन

मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गई और दरगाह बाजार पर व्यापारिक एसोसिएशन की ओर से बनाई गई होलिका दहन किया गया. जिसमें पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी मौजूद रहे. जिनके कर कमलों से होलिका दहन किया गया.

इस दौरान पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि होली का त्योहार रंगों का त्योहार है. उस दिन अधर्म पर धर्म की जीत हुई, बुराई पर अच्छाई की जीत हुई. इसी को देखते हुए होली का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. जहां सभी एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई देते हैं.

पढ़ें-उर्स के बाद विश्रामस्थली में फैली गंदगी से महामारी फैलने का खतरा, दूर तक दुर्गंध से बुरा हाल

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की भांति इस साल भी होली दहन कार्यक्रम दरगाह बाजार में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में दरगाह थाना अधिकारी हेमराज और दरगाह सीहोर रजत विश्नोई सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. जिनकी मौजूदगी में होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया. सभी ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सभी ने एक दूसरे को रंगो के त्योहार होली पर्व की बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details