अजमेर.अजमेर में हाड़ कप कपा देने वाली सर्दी का सितम लोग झेल रहे हैं. 36 वर्षों बाद अजमेर का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री हो चुका हैय सर्दी की वजह से लोगों की दिनचर्या काफी प्रभावित हो गई है. सर्दी को देखते हुए आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल में अवकाश घोषित किया गया है. वहीं चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने भी सभी चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी है.
सर्दी के सितम से स्कूलों में अवकाश घोषित जिले में सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है, सर्दी के साथ शीतलहर ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी है. सर्दी की वजह से लोगों की दिनचर्या आम दिनों की अपेक्षा देरी से शुरू होती है. हालांकि दिन के वक्त धूप निकलने के बाद कुछ राहत मिलती है, लेकिन सर्द हवाओं की वजह से दिन के वक्त भी सर्दी कम नहीं होती है. यही वजह है कि अजमेर जिला कलेक्टर विष्णु शर्मा ने सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में आठवीं तक के विद्यार्थियों को सर्दी से राहत दी है.
पढ़ेंः जमवारामगढ़ बांध का 123वां स्थापना दिवस, रंग-बिरंगी रोशनी बनी आकर्षण का केंद्र
बता दें कि कक्षा आठवीं तक के बच्चों के लिए 4 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. वहीं अभी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल के समय में परिवर्तन किया गया है. 4 दिसंबर तक 10:00 से 4:00 तक का समय स्कूल का रहेगा. एडीएम सिटी सुरेश चंद्र ने बताया कि जो भी स्कूल आदेशों की पालना नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इधर सर्दी के तेवर को देखते हुए जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने भी सभी सरकारी चिकित्सा संस्थाओं में चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी है. विभाग के डिप्टी सीएमएचओ डॉ गजेंद्र सिंह ने बताया कि पीएसी से लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त दवाइयां रखना सुनिश्चित किया गया है. इसके अलावा सभी रैन बसेरों में रहने वाले लोगों की नियमित जांच के लिए मेडिकल टीमें भी गठित की गई है.