राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : महिला बंदी कारागृह में खेली होली, फूल और गुलाल के साथ झूमी महिला बंदी - Ajmer Central Jail

अजमेर की सेंट्रल जेल में गुरुवार को अपनापन फाउंडेशन कि ओर से महिला बंदी गृह में होली का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन की महिला कार्यकर्ताओं ने महिला बंदियों के साथ होली का आनंद लिया.

अजमेर सेंट्रल जेल में होली, अपनापन फाउंडेशन, अजमेर सेंट्रल जेल, महिला बंदी कारागृह, Ajmer news, Ajmer Central Jail, Apnaan Foundation
महिला बंदी कारागृह में खेली होली

By

Published : Mar 26, 2021, 12:53 PM IST

अजमेर. सेंट्रल जेल अजमेर में महिला बंदी गृह में गुरुवार को अपनापन फाउंडेशन कि ओर से होली का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन की महिला कार्यकर्ताओं ने महिला बंदियों के साथ होली की खुशियों को साझा किया. इसके बारे में जानकारी देते हुए फाउंडेशन कि संस्थापक रेखा गोयल ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि वे इस बार होली पर कुछ नेक काम करें और इसलिए फाउंडेशन के सदस्यों ने जेल में बंद महिला कैदियों के साथ होली खेलने फैसला किया.

महिला बंदी कारागृह में खेली होली

उन्होंने बताया कि महिला कैदियों के साथ होली खेलने के लिए सदस्य जेल अधीक्षक से मिलीं और उनकी अनुमति से होली कार्यक्रम महिला कैदियों के साथ आयोजित किया गया. जिसके बाद फाउंडेशन के लोग महिला बंदियों के साथ होली मनाने के लिए फूल, अबीर, गुलाल, मिठाइयां और मेहंदी के कोन लेकर अजमेर सेंट्रल जेल पहुंची. इस दौरान महिला कैदियों ने अपने हाथों पर मेहंदी लगाई और इस होली पर कामना की है कि वे जिस भी कारण से यहां हैं, लेकिन सभी अपनी अगली होली अपने परिवार के साथ ही मनाएं. बंदी गृह के अधिकारियों ने भी सभी महिला कैदियों को प्रेम और सद्भाव से रहने का संदेश दिए.

ये भी पढ़ें -गोविंद के दर पर कृष्ण-राधा ने खेली फूलों की होली, तो झूम उठे श्रदालु

वहीं, डिप्टी जेलर प्रियंका चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अपनापन फाउंडेशन कि ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिला बंदियों के साथ होली स्नेह मिलन समारोह मनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details