राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर को जल्द मिलेगी हाईटेक बस स्टैंड की सौगात - राजस्थान

अजमेर में राजस्थान राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण हाईटेक प्राइवेट बस स्टैंड का निर्माण करेगा. इसके लिए अजमेर विकास प्राधिकरण से जमीन भी मांगी गई है, लेकिन फिलहाल जमीन आवंटन की औपचारिकताएं पूरी नहीं की गई हैं.

अजमेर में बनेगा हाईटेक बस स्टैंड

By

Published : Jul 19, 2019, 10:29 PM IST

अजमेर.राजस्थान के अजमेर को हाईटेक प्राइवेट बस स्टैंड की सौगात जल्द मिलने वाली है. इसके लिए राजस्थान राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने जमीन भी चिन्हित कर ली है. हालांकि जमीन आवंटन के लिए प्राधिकरण ने फिलहाल अजमेर विकास प्राधिकरण में आवेदन नहीं किया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो जल्द ही प्राधिकरण की ओर से आवेदन मिलते ही जमीन के आवंटन की औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी.

अजमेर में बनेगा हाईटेक बस स्टैंड

अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त निशांत जैन ने बताया कि राजस्थान राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण के निदेशक एच गुईटे ने अजमेर आकर प्राइवेट बस स्टैंड के लिए दो-तीन जगह जमीन देखी है. इसमें जयपुर रोड स्थित पुराने प्राइवेट बस स्टैंड की जमीन पर मौखिक रूप से चर्चा हुई है. बता दें कि वर्तमान में चयनित भूमि प्राइवेट बस स्टैंड के लिए आवंटन की गई थी, लेकिन कोटडा प्राइवेट बस स्टैंड की तरह प्रशासन यहां भी प्राइवेट बसों का ठहराव नहीं करवा पाया.

लिहाजा प्राइवेट बस स्टैंड पर अब ट्रैवल्स कंपनियों के दफ्तर खुल गए हैं, बल्कि ट्रेवल्स कंपनियों की बसें भी यहां खड़ी होने लगी हैं. नए प्राइवेट बस स्टैंड के लिए इन सब को हटाया जाएगा. नए हाईटेक प्राइवेट बस स्टैंड में अत्याधुनिक सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी, साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए यहां मॉल भी बनाया जाएगा. जिसमें एक ही छत के नीचे यात्रियों को उनकी आवश्यकता की सभी सामग्री मिल पाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details