अजमेर. जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ में नूपुर शर्मा के समर्थन में (Hindu organizations came out in support of Nupur Sharma) हिंदूवादी संगठनों ने रविवार को एकत्रित होकर मुख्य मार्गों से रैली निकाली. रैली लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुरू होकर रविंद्र रंगमंच पहुंची. रैली के दौरान हिंदूवादी संगठनों ने नूपुर शर्मा को फिर से भाजपा संगठन में लेने की मांग की. इस मौके पर सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शहर पुलिस छावनी बन गया. साथ ही प्रशासन ने ड्रोन कैमरे से रैली पर नजर रखी.
रैली में 15 थानों का पुलिस जाप्ता मौजूद रहा : इस मौके पर एसडीएम परसाराम सैनी सीओ सिटी मनीष शर्मा ग्रामीण CO लोकेंद्र दादर वाल सहित 15 थानों का पुलिस जाप्ता रैली में तैनात रहा. रैली का समापन हिंदूवादी संगठनों की ओर से सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर रविन्द्र रंगमंच पर किया गया.