अजमेर. राजस्थान वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश टंडन की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग के लिए बनी हेल्पलाइन 'डेस्क बुजुर्गों के लिए' कारगर साबित हो रही है. हेल्पलाइन पर पहला मामला ही पुलिस के खिलाफ आया है. एक मामले में दंपती से कार्रवाई करने के नाम पर 20 हजार रुपए ऐंठने वाले क्रिश्चियन गंज थाना के एएसआई को निलंबित करने और 20 हजार रुपए वापस दिलाने के लिए डीजी एमएल लाठर ने आईजी अजमेर रेंज और अजमेर एसपी को निर्देश दिए (Direction of suspending ASI by DGP) हैं.
टंडन ने बुजुर्गों के सहयोग के लिए हेल्पलाइन डेस्क की शुरुआत अजमेर से की थी. टंडन ने बताया कि इसको मॉडल बनाकर अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा. हेल्पलाइन डेस्क पर क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के पंचशील इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपती ने उनके साथ घटित मामले में शिकायत की थी. थाने के एएसआई रामकिशन पर कोर्ट में चालान पेश करने की एवज में 20 हजार रुपए ऐंठने का भी आरोप लगाया था. टंडन ने बुजुर्ग दंपती को डीजीपी एमएल लाठर से मिलने के लिए कहा. बुधवार को लाठर अजमेर आरपीएससी में डीपीसी के लिए आए थे. बुजुर्ग दंपती ने डीजीपी को सारी बात बताई. डीजीपी ने एएसआई रामकिशन के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने एवं बुजुर्ग दंपती से ऐंठे 20 हजार रुपए वापस दिलाने का आश्वासन दिया है.
पढ़ें:helpline for senior Citizens: बुजुर्गों के सहयोग के लिए अजमेर में हेल्पलाइन नम्बर जारी