राजस्थान

rajasthan

अजमेर में जमकर बरसे मेघ, लोगों को गर्मी से मिली राहत

By

Published : Jun 22, 2020, 8:35 PM IST

अजमेर में सोमवार को अचानक से मौसम ने करवट बदली और शहर में जमकर बारिश हुई. इस बारिश से आम लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली.

Heavy rains in Ajmer, अजमेर में जमकर बरसे मेघ
अजमेर में जमकर हुई बारिश

अजमेर.शहर में सोमवार को जमकर बारिश हुई. इस बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. वहीं सोमवार को काली घटाओं के बाद झमाझम बारिश से मौसम एकदम सुहाना हो गया. जिसके बाद लोगों को गर्मी से कहीं ना कहीं राहत मिली है.

इस राहत भरी बरसात से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं जून के महीने में भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया था. घरों के एसी और कूलर भी फेल हो चुके थे. ऐसे में इस बारिश के बाद मौसम ठंडा हुआ है.

अजमेर में जमकर हुई बारिश

अचानक से आई बारिश से लोग इधर-उधर भागते नजर आए. सड़कों पर भी पानी भर चुका है. पेड़-पौधों की बात की जाए, तो गर्मी से पेड़-पौधे भी मुरझा गए थे, जो बारिश के बाद खिलते हुए नजर आ रहे हैं.

पढ़ें-सेना को चीन के किसी भी आक्रामक बर्ताव का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी आजादी : राजनाथ

बारिश की बूंदे गिरते ही मानो उनमें जान सी आ गई हो, ऐसा कयास लगाया जा रहा हैं कि जल्द ही मानसून आने वाला है. जिसको लेकर नगर निगम द्वारा भी तैयारी कर ली गई है. सभी नालों की साफ-सफाई का कार्य जारी है. जिससे पानी का भराव कहीं भी नहीं हो इसका भी खास तौर से ध्यान रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details