अजमेर.तौकते तूफान का असर अजमेर में भी साफ नजर आ रहा है. बीती रात से लेकर बुधवार दोपहर तक बारिश लगातार जारी है. यहां हुई भारी बारिश के कारण कई बस्तियों में पानी भर गया है और लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
अजमेर में भारी बारिश से बस्तियां हुई जलमग्न जिसपर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि कई बस्तियों में पानी इतना भर गया है कि वहां जनहानि भी हो सकती है, लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को क्षेत्र का दौरा करके लोगों को राहत प्रदान करनी चाहिए.
वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर बार बारिश में क्षेत्र का यहीं हाल हो जाता है. कई कच्चे मकान गिर जाते हैं और हादसे भी होते हैं, लेकिन जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं देते हैं. साथ ही कई बार विधायक और पार्षदों से भी इसको लेकर गुहार लगाई गई, लेकिन उन्हें भी इस परेशानी से कोई सरोकार नहीं और लोग बारिश में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो जाते हैं.
तौकते तूफान के असर से लगातार बारिश का दौर जारी, निचली बस्तियों में भरा पानी
राजस्थान में तौकते तूफान का असर बुधवार को भी दिखाई दे रहा है. कई जिलों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. वहीं, अजमेर में हुई तेज बारिश के कारण निचली बस्तियों में पानी भर गया है. जिसके कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.