राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में झमाझम बारिश ने भीषण गर्मी से दी राहत, सफाई व्यवस्था की खोली पोल - अजमेर मौसम की न्यूज

अजमेर में शनिवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. नौतपा के दौरान अजमेर में भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं इस बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की भी पोल खोद दी है.

Ajmer news, Heavy rain, scorching heat
अजमेर में झमाझम बारिश ने सफाई व्यवस्था की खोली पोल

By

Published : May 31, 2020, 10:41 AM IST

अजमेर.नौतपा के दौरान पड़ रही भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से शनिवार को अजमेर वासियों को राहत मिली है. शाम को मौसम ने अचानक करवट ली और तेज आंधी के साथ आसमान में काले बादल छा गए. कुछ देर बाद बादलों ने भी चुपी तोड़ दी और ओले के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. लगभग 35 मिनट की तेज बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला. साथ ही एक अच्छी बारिश ने शहर में गंदगी से अटे पड़े नालों की पोल खोलकर रख दी.

अजमेर में झमाझम बारिश ने सफाई व्यवस्था की खोली पोल

जेष्ठ की असहनीय गर्मी के बीच झमाझम बारिश ने लोगों को राहत दी है. बता दें कि भीषण गर्मी में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच चुका है. शनिवार शाम को हुई झमाझम बारिश से तापमान गिर गया है. एक ओर जहां बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है.

वहीं शहर के इलाकों की सड़कों पर पानी भरने से आमजन की मुश्किलें भी बढ़ गई है. खासकर मार्टिण्डल ब्रिज से लेकर महावीर सर्किल और गांधी भवन से कचहरी रोड पर एलिवेटेड ब्रिज के निर्माण कार्यो की वजह से सड़कों पर पड़े गड्डों में पानी भरने से राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

वहीं जयपुर रोड, जेएलएन मेडिकल कॉलेज, रेल्वे स्टेशन रोड पर नालों की सफाई नहीं होने से सड़कों पर पानी भर गया है. शुक्रवार देर रात और शनिवार शाम को हुई तेज बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की भी पोल खोलकर रख दी है. पानी की निकासी नहीं होने से सड़कों पर भरा पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

यह भी पढ़ें-कोरोना से लड़ाई में काढ़ा बना मददगार, Corona संक्रमित मरीज 5 से 6 दिन में हो रहे Negative

वहीं तेज हवा और बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है. लिहाजा घरों में बिजली नहीं होने से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर बारिश से जायद की फसल को फायदा हुआ है. वहीं अगाती फसल के लिए भी बारिश से बुआई की संभावना बन गई है. शनिवार देर शाम तक रिमझिम बारिश का दौर लगातार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details