अजमेर.सोमवार को अजमेर दौरे के दौरान वैक्सीन की कमी पर बोलेत हुए डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश को आवश्यकता अनुसार वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख माण्डविया को पत्र लिखकर अगस्त महीने में 2 करोड़ वैक्सीन देने की मांग की है.
डॉ. शर्मा ने कहा कि वैक्सीन की कमी से सेंकेंड डोज भी लंबित है. केंद्र सरकार ने 55 लाख डोज दी वह सेकेंड डोज के लिए पर्याप्त नहीं है, जिनको वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है उनको दूसरी डोज लगने की अवधि आ गई है. उतनी वैक्सीन भी केंद्र सरकार उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों की समयावधि निकल जायेगी तो ऐसे में वैक्सीनेशन कार्यक्रम कैसे आगे बढ़ेगा.
स्कूल खुलने के सवाल पर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि बच्चों को वैक्सीन लगाए जाने को लेकर ट्रायल जारी है. यह मैं नहीं बता सकता कि बच्चों को वैक्सीन कब लगेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी का प्रकोप कम है. 1 सितंबर से स्कूल खोलने का निर्णय सरकार ने लिया है. स्कूलों को बंद करने का निर्णय सरकार के हाथ में है. अगर परिस्थितियां बिगड़ेंगी तो सरकार को मजबूरन स्कूल बंद करने का निर्णय लेना पड़ेगा. स्कूल खोले जाने के साथ ही सरकार गाइडलाइन भी जारी करेगी. स्कूल लाने, ले जाने वाले वाहनों में कितने बच्चे बैठेंगे, स्कूल स्टाफ का वैक्सीनेशन, वह सभी नियम गाइड लाइन में विस्तार से दिया गया है.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा सोमवार को अजमेर में थे. यहां उन्होंने कायड़ में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की भूमि का निरीक्षण किया. इसके बाद जेएलएन अस्पताल में कई विकास कार्यों का लोकार्पण करने के अलावा अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से किए जा रहे निर्माणाधीन विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया. बाद में अजमेर जेएलएन मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित नए ऑडिटोरियम भवन का भी उद्घाटन किया.
नया ऑडिटोरियम हॉल में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने 15 अगस्त के अवसर पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 चिकित्सकों, चिकित्सा शिक्षा विदों और चिकित्सा कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रतीक चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री ने कोरोना अवधि के दौरान अपनी सेवाएं देते हुए प्राण गंवाने वाले चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और हेल्थ वर्कर्स को भी विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए याद किया.
उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है. डॉ. शर्मा ने बताया कि 100 बेड संक्रमण वार्ड, कार्डियोलॉजी की कैथ लैब, ऑडिटोरियम, स्किन सेंटर, सीएसआर स्किम से मिले चिकित्सक उपकरण और एमडीआरयू का लोकार्पण किया गया है. उन्होंने बताया कि 200 करोड़ रुपए की लागत से कायड़ में नए मेडिकल कॉलेज के भवन प्रशासनिक भवन, छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल, खेल मैदान सहित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मेडिकल कॉलेज, उसका कार्य भी जल्द शुरू होगा.