राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः स्वास्थ्य विभाग ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छेड़ा अभियान - प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई

अजमेर में नगर निगम की टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगल यूज प्लास्टिक बैन अभियान के तहत शहर के विभिन्न इलाकों में कार्रवाई की. इस कार्रवाई में लगभग 1 क्विंटल से अधिक पॉलिथीन की थैलियों को जप्त किया गया है.

Ajmer news, प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई , स्वास्थ्य विभाग का अभियान, सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान, Rajasthan news
सिंगल यूज प्लास्टिक बैन अभियान

By

Published : Dec 21, 2019, 11:57 PM IST

अजमेर. नगर निगम की टीम शनिवार को एक्टिव मोड पर नजर आई. टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगल यूज प्लास्टिक बैन अभियान के तहत शहर के विभिन्न इलाकों में प्लास्टिक की थैलियों को जप्त किया है.

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान

शहर के मदार गेट फ्रूट मंडी व्यापार मंडी दुकानों पर कार्रवाई के दौरान नगर निगम कर्मियों के साथ दुकान पर मौजूद स्टाफ ने धक्का-मुक्की कर ली. इसके चलते काफी माहौल बिगड़ गया. वहीं वहां से काफी मात्रा में प्लास्टिक बरामद किया गया है.

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: प्याज, लहसुन के बाद अब आलू का भी चढ़ा पारा, क्या से क्या भाव हो गया देखते-देखते

स्वास्थ्य अधिकारी रूपा राम चौधरी जानकारी देते हुए बताया कि उक्त दुकान संचालक और उसके स्टाफ के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट की है. उन्होंने बताया कि जिन प्रतिष्ठानों से प्लास्टिक की थैलीयो को जप्त किया गया उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं शनिवार के कार्रवाई में लगभग 1 क्विंटल से अधिक पॉलिथीन की थैलियों को जप्त किया गया है.

स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि नगर निगम की लगातार सख्ती के बाद भी व्यापारीयो द्वारा प्लास्टिक की थैलीयों को उपयोग में लिया जा रहा है. नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की ओर से थैलियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद भी व्यापारी थैलियों इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं कार्रवाई के बाद चालान बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details