अजमेर. महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोरोना का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है. ऐसे में अजमेर में भी जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है. दरसल अजमेर में सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज का हाल ही में उर्स सम्पन्न हुआ है. उर्स मेले में हजारों की संख्या में देश के कोने कोने से लोग जियारत के लिए दरगाह पहुचे थे. ऐसे में कोरोना के मामले बढ़ने का अंदेशा भी बढ़ गया है.
अजमेर में कोरोना के मामलों में आंकडो का ग्राफ काफी कम हो चुका है, लेकिन पिछले दिनों अजमेर में उर्स मेले में शिरकत करने आए हजारों जायरीन से कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका भी बढ़ गई है. जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके सोनी की मानें तो अजमेर में प्रतिदिन 3-4 कोरोना पॉजिटिव के मामले आ रहे हैं.
डॉ. सोनी का कहना है कि उर्स मेला सम्पन्न हो गया है. फिलहाल कोरोना के फैलाव को लेकर सम्भावना कम ही नजर आ रही है. उन्होंने बताया कि कई राज्यो में कोरोना पैर पसार रहा है. जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. सभी सरकारी डिस्पेंसरी एवं उपखंड और जिला स्तरीय अस्पतालों में कोरोना जांच की व्यवस्था निशुल्क है. उन्होंने आमजन से अपील की है कि लोग लापरवाही ना बरतें. कोरोना से बचाव के लिए जरूरी चेहरे पर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के साथ हाथों को बार-बार धोना ना छोड़ें.