राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में कोरोना बढ़ने की संभावना, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट - अजमेर में कोरोना के मामले

महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोरोना का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. ऐसे में अजमेर में भी जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है. उर्स मेले में हजारों की संख्या में देश के कोने कोने से लोग जियारत के लिए दरगाह पहुंचे थे. ऐसे में कोरोना के मामले बढ़ने का अंदेशा भी बढ़ गया है.

Ajmer Health Department, Corona cases in Ajmer
अजमेर में कोरोना बढ़ने की संभावना

By

Published : Feb 23, 2021, 7:44 PM IST

अजमेर. महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोरोना का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है. ऐसे में अजमेर में भी जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है. दरसल अजमेर में सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज का हाल ही में उर्स सम्पन्न हुआ है. उर्स मेले में हजारों की संख्या में देश के कोने कोने से लोग जियारत के लिए दरगाह पहुचे थे. ऐसे में कोरोना के मामले बढ़ने का अंदेशा भी बढ़ गया है.

अजमेर में कोरोना बढ़ने की संभावना

अजमेर में कोरोना के मामलों में आंकडो का ग्राफ काफी कम हो चुका है, लेकिन पिछले दिनों अजमेर में उर्स मेले में शिरकत करने आए हजारों जायरीन से कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका भी बढ़ गई है. जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके सोनी की मानें तो अजमेर में प्रतिदिन 3-4 कोरोना पॉजिटिव के मामले आ रहे हैं.

डॉ. सोनी का कहना है कि उर्स मेला सम्पन्न हो गया है. फिलहाल कोरोना के फैलाव को लेकर सम्भावना कम ही नजर आ रही है. उन्होंने बताया कि कई राज्यो में कोरोना पैर पसार रहा है. जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. सभी सरकारी डिस्पेंसरी एवं उपखंड और जिला स्तरीय अस्पतालों में कोरोना जांच की व्यवस्था निशुल्क है. उन्होंने आमजन से अपील की है कि लोग लापरवाही ना बरतें. कोरोना से बचाव के लिए जरूरी चेहरे पर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के साथ हाथों को बार-बार धोना ना छोड़ें.

पढ़ें-उदयपुर में अनियंत्रित बाइक गड्ढे में गिरी, दो मासूमों की गई जान

डॉ. सोनी के बयान से साफ है कि कोरोना का संकट टला नहीं है. उर्स मेले में देश के कोने कोने से हजारों लोगो का हर दिन आना जाना रहा है. खास बात यह है कि उर्स में आने वाले लोगों के लिए पंजीयन करवाने एवं कोरोना जांच रिपोर्ट लेकर आने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उर्स में आने वाले जायरीन की आवक के आगे सभी नियम कायदे ताक में धरे रह गए. उर्स में सबसे अधिक जायरीन ट्रेन से आते हैं. रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच की व्यवस्था उर्स मेले से 10 दिन पहले हटा ली गई थी. जाहिर है जांच के बाद जांच करवाने वाले व्यक्ति को रखने की भी कोई व्यवस्था नहीं थी. कोरोना जांच की रिपोर्ट 12 घण्टे में आती है. ऐसे में जांच करवाने वाले व्यक्ति इतने घण्टे में जियारत कर वापस भी लौट जाता है और इस बीच कई लोगों से संपर्क में भी आ जाता है. इससे जाहिर है कि अजमेर में कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा बढ़ गया है.

अजमेर में कोरोना के आंकड़े एक नजर

अजमेर में 2 लाख 71 हजार 838 लोगों की जांच में 17 हजार 150 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें 16 हजार 860 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 222 लोग कोरोना से जान गवां चुके हैं. जनवरी 2021 में 493 एवं फरवरी में अभी तक 132 मरीज सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details