अजमेर.अजमेर रेलवे स्टेशन के नजदीक बुधवार एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जबलपुर से अजमेर आ रही हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन का पावर अचानक पटरी से नीचे उतर गया. इंजन के पेपर ट्री होने की सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन और आसपास के नजदीकी स्टेशनों पर इमरजेंसी अलार्म बजने लगा.
इंजन बेपटरी होने की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के बड़े अधिकारी पहुंचे और आरपीएफ ,जीआरपी थाने की टीम भी पहुंची. साथ ही बचाव और राहत कार्य की टीमें भी पहुंच गई. गनीमत यह रही कि हादसे में किसी तरह का कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. जबलपुर से अजमेर आ रही हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस के इंजन के पहिए टर्निंग पॉइंट पर डिफॉल्ट होने के कारण से नीचे उतर के लाइन नंबर चार पर यह हादसा हुआ. जिस कारण से लाइन नंबर 3, 4, 5 और 6 ब्लॉक हो गई.