राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Ajmer Hate Speech Accuse Gauhar: आज खत्म हो रही है गौहर चिश्ती की रिमांड अवधि, न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पुलिस करेगी पेश

अजमेर में जहरीले बोल बोलने वाला गौहर चिश्ती आज न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश होगा (Ajmer Hate Speech Accuse). आज ही उसकी रिमांड अवधि समाप्त हो रही है.

Hate Speech Accuse Gauhar
आज खत्म हो रही है गौहर चिश्ती की रिमांड अवधि खत्म

By

Published : Jul 22, 2022, 10:29 AM IST

अजमेर.दरगाह शरीफ के मुख्य द्वार निजाम गेट की सीढ़ियों से विवादित बयान और भड़काऊ नारा लगाने वाले ख़ादिम गौहर चिश्ती की रिमांड अवधि आज खत्म हो रही है (Nupur Sharma Row). पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच गौहर चिश्ती को आज न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करेगी (Ajmer Hate Speech Accuse). बता दें कि गौहर चिश्ती 7 दिनों से पुलिस रिमांड पर था.

गौहर को 7 दिन पहले अजमेर पुलिस में हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. 7 दिनों से वो पुलिस रिमांड पर है. गुरुवार को पेशी से पहले चिश्ती का जेएलएन अस्पताल में पुलिस ने मेडिकल मुआयना भी करवाया. आरोपी से क्रिश्चियन गंज थाने में रिमांड अवधि के दौरान पुलिस की विभिन्न एजेंसियों ने पूछताछ की है. आरोप के खिलाफ दरगाह थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. सुरक्षा कारणों की वजह से गौहर चिश्ती को दरगाह थाने में नहीं रखा गया है.

गौहर चिश्ती से विवादित बयान और भड़काऊ नारे से संबंधित पूछताछ के अलावा विभिन्न पहलुओं पर पुलिस अनुसंधान किया गया.मसलन गौहर चिश्ती के तीन मोबाइल फोन, दो बैंक खातों की जांच की गई है. वहीं पुलिस ने गौहर के देश विरोधी गतिविधियी में लिप्त होने के एंगल से भी जांच की है. बताया जा रहा है कि अजमेर के लोकल बुक सेलर से गौहर चिश्ती को मिली विवादित पुस्तक के बारे में भी तफ्तीश की गई है.

पढ़ें-Hate Speech Case : गौहर चिश्ती 22 जुलाई तक रहेगा पुलिस रिमांड पर, पनाह देने वाले की थाने से हुई जमानत...

उदयपुर कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज से उसके संपर्कों को लेकर भी पड़ताल जारी है. हालांकि पुलिस ने गौहर चिश्ती से की गई पूछताछ को साझा नही किया है. टीम गौहर चिश्ती से पूछताछ में मिली हर जानकारी की तस्दीक कर रही है. बताया जा रहा है कि गौहर चिश्ती को फरारी के लिए अजमेर से जयपुर और वहां से हैदराबाद भेजने वाले व्यक्ति की भी पुलिस ने पहचान कर ली है जल्द ही उस व्यक्ति की भी गिरफ्तारी संभव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details