अजमेर.शहर में गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण की जयंती के उपलक्ष्य में देवनारायण दरबार की ओर से धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई. रामगंज स्थित ओबरा का देवड़ा मंदिर से देवनारायण भगवान की शोभा यात्रा का आगाज हुआ, जो जीसीए चौराहा, आशागंज, उसरी गेट, केसर गंज, स्टेशन रोड, मदार गेट, आगरा गेट और बजरंगगढ़ चौराहे होते हुए क्रिश्चियन गंज स्थित भगवान देवनारायण मंदिर पर संपन्न हुई.
शोभायात्रा में जिले भर से गुर्जर समाज के लोग बड़ी संख्या में अपने वाहनों के साथ शामिल हुए. जगह-जगह शोभायात्रा का अन्य समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया. शोभायात्रा में वाहनों पर सवार युवा भगवान देवनारायण के जयकारे लगाते हुए नाचते गाते चल रहे थे. शोभायात्रा में शामिल 10 मनमोहक झांकियां भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही.