राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुर्जरों ने भरी हुंकार, बोले- आर-पार की लड़ाई के लिए हैं तैयार...सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

अजमेर के मांगलियावास में गुर्जर समाज ने महापंचायत कर हाईवे को जाम कर दिया. जिसके बाद गुर्जर समाज ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और कहा कि अगर 24 घंटों में सरकार मांगें नहीं मानती है तो अनिश्चितकालीन हाईवे जाम किया जाएगा.

gurjar protest update,  gurjar protest in rajasthan
अजमेर में गुर्जर आंदोलन

By

Published : Nov 2, 2020, 7:44 PM IST

अजमेर. मांगलियावास में गुर्जर समाज ने महापंचायत कर अजमेर-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. कल्पवृक्ष धार्मिक स्थल से समाज के लोग रैली निकालते हुए हाईवे तक पहुंचे. नेशनल हाईवे पर आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने जाम लगा दिया. करीब 1 घंटे तक जाम रहने से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. गुर्जर समाज को आंदोलन के दिशा-निर्देश देने के लिए बनाई गई कोर कमेटी के सदस्यों ने उपखंड अधिकारी को 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा.

अजमेर में गुर्जर आंदोलन

24 घंटे का अल्टीमेटम...

अजमेर कि गुर्जर समाज के लोगों ने ज्ञापन के साथ ही सरकार को चेतावनी दी है कि 24 घंटे में सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो समाज के लोग हाईवे जाम करेंगे. अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हरि सिंह गुर्जर ने कहा कि बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के अजमेर का गुर्जर समाज का हर एक व्यक्ति एक जाजम पर है और कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के फैसले के साथ खड़ा है.

पढे़ं:फिर 'फ्रंट' पर आए पायलट...विधानसभा में बदली गई सीट

सरकार को दिखाना चाहते थे आंदोलन की बानगी...

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष हरचंद खटाना ने बताया कि सोमवार को मांगलियावास में हुए आंदोलन को 24 घंटे के लिए स्थगित किया गया है. 24 घंटे के दौरान सरकार ने गुर्जर समाज की 4 सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया तो गुर्जर समाज के लोग अनिश्चितकालीन हाईवे जाम करेंगे. नसीराबाद से पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि आंदोलन को लेकर बनाई गई कोर कमेटी का यह निर्णय था कि सरकार को एक बार आंदोलन की बानगी दिखाई जाए. इसलिए समाज के लोगों ने हाईवे जाम किया था.

आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं गुर्जर...

गुर्जर समाज के छात्र संगठन के अध्यक्ष भगवान सिंह गुर्जर ने कहा कि 20 वर्षों से गुर्जर समाज आरक्षण की लड़ाई लड़ रहा है. इस बार आरक्षण की लड़ाई आर-पार की होगी. गुर्जर समाज के पदाधिकारी नोरत गुर्जर ने बताया कि आंदोलन के माध्यम से अजमेर की गुर्जर समाज ने सरकार को यह स्पष्ट कर दिया है कि गुर्जर समाज अपनी मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details